Lifestyle

100 करोड़ का घर, 80 करोड़ का जेट,King Size लाइफ जीते हैं Allu Arjun

Image credits: our own

सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स

अल्लू अर्जुन साउथ के  सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक हैं।  ब्लॉकबस्टर मूवीज के साथ साथ उन्होंने बेशुमार दौलत भी कमाया। 

 

 

Image credits: our own

अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ

सेलिब्रेटी वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की कुल नेट वर्थ 460  करोड़ रुपये से ज्यादा है।  अल्लू अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं।

 

Image credits: our own

एक फिल्म का 15 करोड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर हर फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।  फिल्मों के अलावा अल्लू एक  ब्रैंड प्रमोशन का एक करोड़ रूपये लेते हैं हैं।  


 

Image credits: our own

100 करोड़ का आलीशान घर

अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में  100 करोड़ का बंगला है। उनका  लैविश घर 2 एकड़ में फैला है और इसमें जिन, लॉन, स्विमिंग पुल और थिएटर सहित सब कुछ है।  


 

Image credits: our own

अल्लू की वैनिटी वैन की कीमत है 7 करोड़ रुपये

अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन में लग्जरी केबिन से लेकर मास्टर केबिन और एक रिक्लाइनल तक सब कुछ अवेलेबल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं।  


 

Image credits: our own

अल्लू अर्जुन के पास हैं कई एक्सपेंसिव कारें

अल्लू अर्जुन का कार कलेक्शन काफी शानदार है। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर,  ऑडी,  बीएमडब्ल्यू, एक्स6 कूप  करोड़ो की जगुआर और पोर्शे जैसी गाड़ियां शामिल है। । 

 

Image credits: our own

प्राइवेट जेट

अल्लू के पास 80 करोड़ का प्राइवेट जेट है जिसे वो अपनी फैमिली ट्रिप के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

Image credits: our own

TV में हीरो तो बॉलीवुड में जीरो दिखे ये स्टार्स, बर्बाद हो गया करियर

मोटी होकर भी लगेंगी पतली, Eid पर पहनें Zareen Khan के 8 सूट

किसिंग सीन दे फेमस हुई 22साल की ये हसीना,अबJanhvi Ananya को छोड़ा पीछे

समर में दिखना है स्टाइलिश, वियर करें Janhvi Kapoor के Blouse Designs