अगली शादी जहान्वी कपूर की, डैड बोनी ने किया बॉयफ्रेंड को OK
Image credits: our own
जाह्नवी कपूर के प्रेम पर मोहर
बोनी कपूर ने बिटिया जाह्नवी कपूर के प्रेम पर मोहर लगा दी है इसलिए ये कयास लगाया जा रहा है की कपूर खानदान से जल्द ही शहनाई गूंजने की आवाज़ें आ सकती हो
Image credits: our own
बोनी से क्लोज़ हैं शिखर
दरअसल जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया लम्बे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं । एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया है कि जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर उनके काफी नजदीक हैं।
Image credits: our own
शिखर से शानदार बॉन्डिंग
बोनी का कहना है कि जाह्नवी को डेट करने से पहले से शिखर का उनके परिवार के साथ अच्छा रिश्ता है। और जाह्नवी से पहले शिखर से उनकी बॉन्डिंग बहुत शानदार है
Image credits: our own
मुश्किल वक़्त में दिया साथ
बोनी ने बताया कि शिखर ने उस वक्त बोनी के परिवार का साथ दिया था, जब चीजें बहुत खराब चल रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जाह्नवी और शिखर का रिश्ता ताउम्र बना रहेगा।
Image credits: our own
कपूर फॅमिली के साथ शिखर की शानदार बॉन्डिंग
बोनी ने कहा मैं शिखर से प्यार करता हूं। शिखर परिवार के बाकी सदस्य के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। शिखर हमेशा जान्हवी,मेरे और अर्जुन के लिए मौजूद रहते हैं।
Image credits: our own
जान्हवी के एक्स नहीं हो सकते शिखर
बोनी ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास कि वो (शिखर) कभी भी जान्हवी के एक्स नहीं हो सकते हैं, वो उसके आसपास हमेशा रहेंगे।