Hindi

अगली शादी जहान्वी कपूर की, डैड बोनी ने किया बॉयफ्रेंड को OK

Hindi

जाह्नवी कपूर के प्रेम पर मोहर

बोनी कपूर ने बिटिया जाह्नवी कपूर के प्रेम पर मोहर लगा दी है इसलिए ये कयास लगाया जा रहा है की कपूर खानदान से जल्द ही शहनाई गूंजने की आवाज़ें आ सकती हो 

 

 

Image credits: our own
Hindi

बोनी से क्लोज़ हैं शिखर

दरअसल जाह्नवी कपूर और  शिखर पहाड़िया लम्बे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं । एक इंटरव्यू में बोनी ने बताया है कि जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर उनके काफी नजदीक हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

शिखर से शानदार बॉन्डिंग

बोनी  का कहना है कि जाह्नवी को डेट करने से पहले से शिखर का उनके परिवार के साथ अच्छा रिश्ता है। और जाह्नवी से पहले शिखर से उनकी बॉन्डिंग बहुत शानदार है 


 

Image credits: our own
Hindi

मुश्किल वक़्त में दिया साथ

बोनी ने  बताया कि शिखर ने उस वक्त बोनी के परिवार का साथ दिया था, जब चीजें बहुत खराब चल रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जाह्नवी और शिखर का रिश्ता ताउम्र बना रहेगा।

 

Image credits: our own
Hindi

कपूर फॅमिली के साथ शिखर की शानदार बॉन्डिंग

बोनी ने कहा मैं  शिखर से प्यार करता हूं। शिखर परिवार के बाकी सदस्य के साथ भी बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। शिखर हमेशा जान्हवी,मेरे और अर्जुन के लिए मौजूद रहते हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

जान्हवी के एक्स नहीं हो सकते शिखर

बोनी ने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास कि वो (शिखर) कभी भी जान्हवी के एक्स नहीं हो सकते हैं, वो उसके आसपास हमेशा रहेंगे।

Image credits: our own

Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउटफिट

समर में दिखेंगी कूल,वियर करें Isha Ambani के आउटफिट्स

राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक

एकदम लगेंगी पतिव्रता नारी, जब पहनेंगी Raashi Khanna की 8 साड़ी