Lifestyle

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, जब ईद में पहनेंगी Malaika Arora के सूट

Image credits: our own

मॉव कुर्ता सेट

मलाइका ने मॉव कलर का कुर्ता सेट पहना है पैरों में मोजड़ी डाली है। इस आउटफिट के साथ आप कानों में चांद बाली पहन सकती हैं मलाइका ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

मेहंदी कुर्ता सेट

मेहंदी फंक्शन में भी इस कुर्ता सेट को पहन सकती है और ईद में भी पहन सकती हैं । मलाइका ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है आप चाहे तो मैचिंग इयररिंग भी पहन सकती हैं। सुंदर लगेगी।

Image credits: our own

फ्यूशिया कुर्ता सेट

फ्यूशिया कलर फेस्टिवल्स और फंक्शन के लिए रॉयल माना जाता है  मलाइका ने योक डिजाइन कुर्ता पहना है जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पेयर किया है और इस लुक में वह ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

ग्रीन कुर्ता सेट

ग्रीन कलर के कुर्ता सेट के साथ मलाइका ने  मोजड़ी पहनी है और हैवी ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी कैरी किया है। स्मोकी आई मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह डीसेंट लग रही है।

Image credits: our own

ग्रीन कुर्ता सेट

ग्रीन कलर का कुर्ता सेट ईद के लिए एकदम परफेक्ट है । मलाइका ने स्लीवलेस कुर्ता पहना है आप चाहे तो स्लीव्स भी लगवा सकती हैं साथ में हेवी मेटल ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: our own

मरून कुर्ता सेट

मरून कलर के शरारा सेट के साथ मलाइका ने एक बार फिर गोल्डन कलर की चांद बाली पहनी है। मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है और इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

बीज कुर्ता सेट

बीज  कलर का यह कुर्ता सेट बहुत ही एलिगेंट है इसके दुपट्टे के बॉर्डर पर हैवी काम है। मलाइका ने इसके साथ मैचिंग फुटवियर पहनी है और सिल्वर इयररिंग पेयर किया है।

Image credits: our own

अगली शादी जहान्वी कपूर की, डैड बोनी ने किया बॉयफ्रेंड को OK

Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउटफिट

समर में दिखेंगी कूल,वियर करें Isha Ambani के आउटफिट्स

राधिका-श्लोका को टक्कर देती ये अंबानी बहू, करोड़ों के लग्जरी शौक