Hindi

समर में दिखना है स्टाइलिश,वियर करें Janhvi Kapoor के Blouse Designs

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज परफेक्ट हैं। आप जाह्नवी कपूर की तरह लहंगे-साड़ी दोनों संग इसे वियर कर सकती हैं। रेडीमेड इस डिजाइन के ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

गर्मी हो या सर्दी स्लीवलेस ब्लाउज गजब लुक देते हैं। आप एंब्रॉयर्ड वर्क ब्लाउज को किसी भी प्लेन साड़ी या लहंगे संग टीमअप करें। मेकअप जितना सिंपल होगा लुक उतना खिलकर आएगा।

Image credits: insta
Hindi

लहंगा ब्लाउज डिजाइन

घर में शादी है और लहंगे के साथ ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो वन स्ट्रिप में वी नेक डिजाइन स्टिच करवाएं। ये सेसी लुक देने के साथ अट्रेक्टिव लगता है। टेलर से 500 में डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर की तरह हैवी ब्रेस्ट हैं तो वी नेक ब्लाउज ट्राई करें। यहां पर सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। आप रेडीमेड और Messho,Myntra जैसी ऑनलाइन स्टोर से भी ये ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो डीप नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। जाह्ववी का ब्लाउज ज्यादा रिवीलिंग हैं आप पसंद के मुताबिक स्टिच करवा सकती हैं वही बैक में डोरी लगवाएं।

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन समर में ग्लैमरस लुक देने के लिए बेस्ट है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ इसे वियर करें। मैचिंग या कंट्रास्ट इयररिंग्स गजब का कॉम्बिनेशन देंगे।

Image credits: insta
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

गर्मियों में रॉयल लुक चाहिए तो फुल स्लीव में राउंड नेक ब्लाउज ट्राई करें। इसे आप कॉटन फैब्रिक पर बनवा सकती हैं। ऑर्गेंजा और फ्लोर प्रिंट साड़ी संग ये ब्लाउज गजब लगेंगे। 

Image credits: insta
Hindi

फैंसी स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर ने ऑर्गेंजा साड़ी संग थ्रेड वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी यू नेक डिजाइन में इसे ऑप्शन बना सकती हैं। गर्मियों में शानदार लुक देगा। 

Image credits: insta

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, जब ईद में पहनेंगी Malaika Arora के सूट

अगली शादी जहान्वी कपूर की, डैड बोनी ने किया बॉयफ्रेंड को OK

Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउटफिट

समर में दिखेंगी कूल,वियर करें Isha Ambani के आउटफिट्स