मोटी होकर भी लगेंगी पतली, Eid पर पहनें Zareen Khan के 8 सूट
Hindi

मोटी होकर भी लगेंगी पतली, Eid पर पहनें Zareen Khan के 8 सूट

कलीदार लॉन्ग सूट डिजाइन
Hindi

कलीदार लॉन्ग सूट डिजाइन

कलीदार सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप भी फुल लेंथ में ऐसा सूट वियर कर सकती हैं। बाजू मोटी हैं तो आप फुल स्लीव्स में कैप डिजाइन बनवाकर स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: insta
प्लाजो फैंसी सूट डिजाइन
Hindi

प्लाजो फैंसी सूट डिजाइन

अगर सिंपल सूट में सुंदर दिखना है तो प्लाजो सेट से बेस्ट कुछ नहीं। आप लॉन्ग प्लाजो और लूज थ्रेड वर्क शॉर्ट कुर्ती को वियर करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ मोटापे को भी छुपाती है।

Image credits: insta
फुल लेंथ प्रिंटेड सूट
Hindi

फुल लेंथ प्रिंटेड सूट

फुल लेंथ प्रिंटेड सूट ईद के लिए बेस्ट है। आप इसे रफल दुपट्टे और बेल्ट के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। ये बैली फैट को छुपाने में हेल्प करने के साथ ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: insta
Hindi

ए लाइन कुर्ती

ए लाइन कुर्ती भी बैली फैट को कम दिखाती है। आप भी नेट या चिकनकरी फैब्रिक पर जरीन की तरह ए लाइन कुर्ती को वियर कर सकती हैं। अगर वजन ज्यादा है तो ज्यादा हील्स पहनने से बचें।

Image credits: insta
Hindi

फुल लेंथ मैक्सीं ड्रेस

जरीन की फुल लेंथ मैक्सी ड्रेस फैट कम दिखाने के परफेक्ट है। थाई-बैली फैट ज्यादा है तो आप ऐसी कुर्ती को वियर करें। ध्यान करें रहे थोड़ी लूज हो। आप बलून स्लीव से हैवी लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पटियाला सूट

मोटापा छिपाने के लिए पटियाला सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। आप ईद पर प्लेन पटियाला के साथ हैवी शॉर्ट कुर्ती और बनारसी दुपट्टा कैरी सकती हैं ये स्टाइलिश लगने के साथ वेट भी कम दिखाता है।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

अगर आप थाई फैट ज्यादा है तो फुल वाले फ्लोरल प्रिंट सूट ट्राई करें। जरीन ने ऑरेंज रंग का सूट पहना है जहां सारा फोकस अपर पार्ट पर है। आप भी ईद पर ऐसा सूट सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

समर में दिखना है स्टाइलिश, वियर करें Janhvi Kapoor के Blouse Designs

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, जब ईद में पहनेंगी Malaika Arora के सूट

अगली शादी जहान्वी कपूर की, डैड बोनी ने किया बॉयफ्रेंड को OK

Navaratri पर दिखेंगी सबसे जुदा, कैरी करें Pooja Singh के आउटफिट