Lifestyle
कलीदार सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। आप भी फुल लेंथ में ऐसा सूट वियर कर सकती हैं। बाजू मोटी हैं तो आप फुल स्लीव्स में कैप डिजाइन बनवाकर स्टाइलिश लगेंगी।
अगर सिंपल सूट में सुंदर दिखना है तो प्लाजो सेट से बेस्ट कुछ नहीं। आप लॉन्ग प्लाजो और लूज थ्रेड वर्क शॉर्ट कुर्ती को वियर करें। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ मोटापे को भी छुपाती है।
फुल लेंथ प्रिंटेड सूट ईद के लिए बेस्ट है। आप इसे रफल दुपट्टे और बेल्ट के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। ये बैली फैट को छुपाने में हेल्प करने के साथ ग्लैमरस लुक देता है।
ए लाइन कुर्ती भी बैली फैट को कम दिखाती है। आप भी नेट या चिकनकरी फैब्रिक पर जरीन की तरह ए लाइन कुर्ती को वियर कर सकती हैं। अगर वजन ज्यादा है तो ज्यादा हील्स पहनने से बचें।
जरीन की फुल लेंथ मैक्सी ड्रेस फैट कम दिखाने के परफेक्ट है। थाई-बैली फैट ज्यादा है तो आप ऐसी कुर्ती को वियर करें। ध्यान करें रहे थोड़ी लूज हो। आप बलून स्लीव से हैवी लुक पा सकती हैं।
मोटापा छिपाने के लिए पटियाला सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। आप ईद पर प्लेन पटियाला के साथ हैवी शॉर्ट कुर्ती और बनारसी दुपट्टा कैरी सकती हैं ये स्टाइलिश लगने के साथ वेट भी कम दिखाता है।
अगर आप थाई फैट ज्यादा है तो फुल वाले फ्लोरल प्रिंट सूट ट्राई करें। जरीन ने ऑरेंज रंग का सूट पहना है जहां सारा फोकस अपर पार्ट पर है। आप भी ईद पर ऐसा सूट सिलवा सकती हैं।