ससुर ने किया था रिजेक्ट, शादी के लिए बहुत पापड़ बेले अल्लू अर्जुन ने
lifestyle Mar 06 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शादी के लिए सौ जतन किये अल्लू ने
अल्लू अर्जुन के स्टाइल और एक्शन की तो ढेरों लड़कियां तक दीवानी हैं। लेकिन एक्टर को प्यार में बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। चलिए बताते हैं अल्लू की लव स्टोरी के बारे में
Image credits: our own
Hindi
आज है वेडिंग एनिवर्सरी
अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने लव मैरिज की है। दोनों की शादी को आज 14 साल हो गए हैं. दोनों ने 6 मार्च, 2011 को सात फेरे लिए थे।
Image credits: our own
Hindi
पहली नज़र में प्यार
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी।स्नेहा को अल्लू के बारे में नहीं पता था कि वो स्टार हैं।पहली नजर में एक्टर स्नेहा से प्यार कर बैठे थे।
Image credits: our own
Hindi
बिज़नेसमैन की बेटी हैं स्नेहा
स्नेहा के फादर बिजनेसमैन हैं,उन्हें अल्लू के बारे में नहीं पता था वो सुपरस्टार है।अल्लू के दोस्त ने स्नेहा को मैसेज करने को बोला।अल्लू ने मैसेज किया जिसका स्नेहा ने रिप्लाई किया।
Image credits: our own
Hindi
और अल्लू ने किया प्यार का इज़हार
दोनों के बीच फोन पर बातें शुरू हो गईं और दोस्ती प्यार में बदल गई।अल्लू अर्जुन ने स्नेहा से दिल की बात कह डाली। कुछ दिन तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया फिर शादी भी फैसला कर लिया।
Image credits: our own
Hindi
स्नेहा के पिता ने किया रिश्ते से इंकार
जब इनके परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो घरवालों ने शादी के लिए मना कर दिया। अल्लू अर्जुन ने पिता को स्नेहा के घर भेजा तो वहां उनके पिता ने मना कर दिया।
Image credits: our own
Hindi
शादी के बंधन में बंध गए अल्लू
अल्लू लगातार परिवारवालों को मनाने में लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद दोनों की प्रेम कहानी आगे बढ़ी और सभी मान गए। फिर कपल शादी के बंधन में बंध गए। इनके दो बच्चे हैं।