Eid में बचे हैं बस दो दिन, जल्दी कॉपी करें ये शरारा डिज़ाइन
lifestyle Apr 07 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
पर्पल शरारा सेट
पर्पल कलर के शरारा सत सत पर हैवी एंब्रॉयडरी बनी हुई है। साथी ही गोटा पट्टी का काम है। बाजार से कपड़ा लेकर आप इस तरह का शरारा ढाई से 3000 में अपने टेलर से डिजाइन करा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
बीज शरारा सेट
बीज कलर के शरारा सेट पर हैवी एंब्रॉयडरी है। साथ ही डिजिटल प्रिंट भी है। इस तरह का शरारा सेट आपको Myntra पर आसानी से 3 से ₹4000 में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
सिल्क शरारा सेट
सिल्क के शरारा सेट का कुर्ता हैवी एंब्रोइडर है जिस पर बीड से काम बना हुआ है दुपट्टा और शरारा प्लेन है। इसके साथ कानों में हैवी झुमकियां लुक में चार चांद लगा देगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू शरारा सेट
ब्लू कलर के शरारा सेट पर जरी का काम है इसके दुपट्टे पर भी काफी हैवी एंब्रॉयडरी है। साथ ही चौड़ी लेस लगी हुई है। ईद के साथ आप इसे किसी भी वेडिंग फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
रेड शरारा सेट
अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो ईद में इस तरह का प्लेन शरारा सेट बाजार से कपड़ा लेकर बनवा सकती हैं और साथ ही उसके बॉर्डर पर लेस लगवा कर हूबहू ऐसे ही तैयार करा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ व्हाइट शरारा सेट
अगर आप सिंपल सूथिंग और ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो आज ही इस आउटफिट को अपने डिजाइनर से कहकर कॉपी करवा ले।ईद में हर तरफ सिर्फ आपके आउटफिट के चर्चे होंगे।
Image credits: our own
Hindi
ऑरेंज शरारा सेट
ऑरेंज कलर के शरारा सेट पर हैवी एंब्रॉयडरी है,इसके साथ नेट का दुपट्टा है जिस पर चौड़ी लेस लगी हुई है। लोकल बाजार से कपड़ा खरीद कर डिजाइनर से 4 से ₹5000 में डिजाइन करवा सकती हैं