Lifestyle

घाघरा चोली में गजब खूबसूरत लगीं राधिका, कलर कॉम्बिनेशन है कमाल

Image credits: instagram

जामनगर में हुआ कार्यक्रम

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग के बाद जामनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Image credits: instagram

रिलायंस के एम्प्लॉयज के लिए कार्यक्रम

ये कार्यक्रम रिलायंस के एम्प्लॉयज के लिए किया गया था। इसमें अंबानी फैमिली के साथ ही रिलायंस से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

Image credits: instagram

ननद भाभी की साथ में पिक्चर

सोशल मीडिया में अब फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में अंबानी परिवार की साथ में फोटो और राधिका के लुक की चर्चा हो रही है।

Image credits: instagram

गुजराती घाघरा चोली में नज़र आईं राधिका

राधिका मार्चेंट में कार्यक्रम के दौरान बेहद खूबसूरत गुजराती घाघरा चोली पहना हुआ था। घाघरा का हैवी लुक राधिका के लुक को इनहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram

राधिका के चोकर सेट से लेकर चोली तक, एक से बढ़कर एक हैं कॉम्बिनेशन

पिंक कलर के घाघरे में स्टोन जड़े हैं। नारंगी चोली के साथ गोटापट्टी भी बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही हाथी का डिजाइन बेहद प्यारा लग रहा है। चोकर सेट से नज़रे नहीं हट रही हैं। 

Image credits: instagram

प्री-वेडिंग के सभी लुक में प्यारी लगीं राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट प्री-वेडिंग के सभी लुक में बेहद प्यारी लगीं। उनके मिनमल मेकअप और हाइलाइटेड चीक्स ने सबका ध्यान खींचा। 

Image credits: instagram

Mahashivratri पर पहनें माधुरी दीक्षित के 8 डिज़ाइनर लहंगे ! लगेंगी परी

पड़ोसन होगा बुरा हाल,जब पहनकर निकलेंगी 10 Stylish Earrings

पाकिस्तान का शिव मंदिर ! सती की मृत्यु के बाद रोये थे यहां भोलेनाथ

लग्जरी वेन्यू नहीं इस चट्टान के सामने शादी करने के लिए तरसते हैं लोग