हीरे से गजरे तक,अनंत-राधिका की शादी में छाई अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल
Hindi

हीरे से गजरे तक,अनंत-राधिका की शादी में छाई अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल

शादी में अंबानी लेडीज का जलवा
Hindi

शादी में अंबानी लेडीज का जलवा

अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अंबानी फैमिली ने ये शादी धूमधाम है, जहां अंबानी लेडीज के कपड़ों से जूलरी कर करोड़ों में थे पर सबसे ज्यादा चर्चा हेयरस्टाइल की हुई।

Image credits: instagram
बालों पर कमल के फूल
Hindi

बालों पर कमल के फूल

राधिका मर्चेंट ने आशीर्वाद समारोह में भगवान प्रिंट लहंगा पहना था,लेकिन सबकी निगाहें उनके हेयर स्टाइल पर लगे थे,जहां राधिका ने अलग ट्राई करते हुए कमल के फूलों से हेयरस्टाइल बनाई थी।

Image credits: instagram
फ्लावर विद डायमंड चेन
Hindi

फ्लावर विद डायमंड चेन

श्लोका मेहता डायमंड का इस्तेमाल करना बखूबी जानती हैं। देवर के रिसेप्शन में उन्होंने फ्लावर के साथ डायमंड चेन हेरयस्टाइल चुनी,जो आने वाले दिनों हेयर सेटिंग में नया ट्रेंड होगा।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड हेयर एक्सेसरी

छोटे भाई की शादी में ईशा अंबानी ने स्टाइलिश दिखीं,उन्होंने साउथ इंडियन ट्रेंडिशनल ड्रेस के साथ गजरा और भारी गुथ चोटी में डायमंड रिबन लगाया है। जो अभी की सबसे यूनिक हेयरस्टाइल है।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड प्लीटेड बन कवर

अनंत-राधिका की शादी में श्लोका मेहता के आउटफिट से ज्यादा उनके डायमंड प्लीटेड बन कवर पर नजरें थी,जहां प्लेन जूड़े को इसके साथ मैचअप कर सिंपल लुक दिया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

बन हेयरसटाइल

राधिका मर्चेंट ने विदाई पर रेड-ऑरेंज शाही लहंगा वियर किया था। जहां बैकलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने हाई बना चुना,उनकी हेयरस्टाइल को स्टाइलिश जैस्मीन फूल बना रहे थे। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल बन हेयरस्टाइल

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में नीता अंबानी ने पिंक कलर का ट्रेडिशनल लहंगा चुना। जहां ब्लाउज में परिवार का नाम लिखा था। उन्होंने बालों को सिंपल लुक देते हुए जूड़ा लगाया था।

Image credits: instagram
Hindi

अंबानी लेडीज का फेवरेट गजरा

नीता अंबानी हो श्लोका मेहता या फिर राधिका-ईशा अंबानी लेडीज की हेयरस्टाइल गजरे के बिना पूरी नहीं होती। अनंत अंबानी की शादी में श्लोका मेहता ने जमकर गजरा फ्लॉन्ट किया।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड हेयर ब्रॉच

अंबानी लेडीज ने अनंत-राधिका की शादी में हेयरस्टाइल का नया ट्रेंड सेट किया है जिसमें डायमंड हेयर ब्रॉच शामिल है। ईशा अंबानी भाई के संगीत में कर्ल हेयर संग इसे पहना था।

Image credits: instagram

महफिल में दिखेंगी सब अलग,Try करें Aamna Sharif के Trendy Blouse Design

AR रिसेप्शन से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, सिंपल लुक में डाल देंगे जान

गोल्डन ड्रेस में सुनहरी परी लगीं राधिका मर्चेंट, छाया रिसेप्शन लुक

अनंत अंबानी के रिसेप्शन से चुनें Trendy एथनिक लुक, ढा देंगी कयामत