Lifestyle

48 में18 का लगता ये अरबपति,उड़ाए करोड़ों,जवानी के लिए खाता 110 गोलियां

Image credits: insta

अमेरिकी अरबपति Bryan Johnson की ख्वाहिश

दुनिया के अरबपतियों में कोई स्पेस में जाना चाहता है तो कोई बिजनेस बढ़ाना चाहता है लेकिन अमेरिका के अरबपति ब्रायन जॉनसन की चाह सबसे अलग है,वह जिंदगी में कभी मरना नहीं चाहते हैं।

Image credits: insta

जवान बने रहने के लिए लेते हैंं बेटे का खून

48 साल के ब्रायन जॉनसन पर जवान रहने का भूत इस कद्र सवार है कि वह 17 साल के बेटे का खून अपने शरीर में इंजेक्ट कराते हैं,जिसे आम भाषा में ब्लड ट्रांसप्यूजन कहते हैं।

Image credits: insta

अमर होने के लिए हर रोज 110 गोलियों का सेवन

बीमार होने पर कोई 2-3 गोली नहीं खा पाता और ब्रॉयन जॉनसन अमर रहने के लिए हर रोज 110 गोलियों का सेवन करते हैं,इतना ही नहीं उन्होंने मेडिकल टीम बनाई है जो हर रोज उनकी जांच करती है।

Image credits: insta

जवान रहने के लिए खर्च कर रहे 17 करोड़

अरबपति ब्रायन जॉनसन जवान रहने के लिए लगभग हर साल 17 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रॉयन 3329 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 

Image credits: insta

लंबे वक्त जिंदा रहने के लिए क्या खाते हैं ब्रायन जॉनसन

ब्रायन जॉनसन के दिन की शुरुआत सुबह 4.30 बजे होती है। उठते ही डॉक्टर उनके टेस्ट करते हैं। फिर वह दिन का पहला मील रहते है जिसमें मिक्स वेजिटेबल और दाल सूप होता है। 

Image credits: insta

दिन में एक बार खाना खाते ब्रायन जॉनसन

ब्रायन जॉनसन दिन में केवल एक बार खाना खाते हैं,बाकि वक्त वह 110 गोलियां लेते हैं। वहीं फिट रहने के लिए अक्सर वह जिम जाते हैं जहां पर प्लिटिंग-बॉक्सिंग-वेटलिफ्टिंग करते हैं। 

Image credits: insta

लगभग 10 घंटे की नींद लेते ब्रायन जॉनसन

लंबी उम्र के लिए ब्रॉयन जॉनसन नींद को काफी अहम मानते हैं,वह शाम को 7:30 बजे तक सो जाते हैं। उनका मानना है,कम सोने से उम्र घटती है,इसलिए समय पर सोना जरूरी है। 

Image credits: insta

7 करोड़ की गाड़ी में कपड़े बदलते हैं, 80 करोड़ के जेट में घूमते हैं

फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी

मुस्लिम ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं Hania Aamir के 8 लुक, शहज़ादी लगेंगी

देखते रह जाएंगे दूल्हे राजा,वियर करें Manish Malhotra के लहंगे