बहुत सेंसिटिव हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा !जेंडर इक्वालिटी...
Hindi

बहुत सेंसिटिव हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा !जेंडर इक्वालिटी...

फेमस स्टार किड
Hindi

फेमस स्टार किड

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नन्दा वैसे तो फिल्मों से दूर रहती है लेकिन सबसे चर्चित स्टार किड हैं।

Image credits: our own
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं

नव्या  इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं , इंस्टाग्राम पर नव्या के एक मिलियन फॉलोवर हैं, , जो नव्या की फोटोज को खूब पसंद करते हैं।

Image credits: our own
लन्दन और न्यूयॉर्क से पढ़ाई
Hindi

लन्दन और न्यूयॉर्क से पढ़ाई

नव्या नवेली नंदा ने लंदन के Sevenoaks School से पढ़ाई पूरी की थी और उन्होंने न्यूयॉर्क के Fordham University से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
Hindi

महिलाओं के लिए कर रही हैं काम

नव्या ने एक प्रोजेक्ट नवेली नाम का प्लेटफार्म लांच किया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से  महिलाओं के लिए  प्रयास कर रही हैं, वह जेंडर को लेकर और असमानता को लेकर जागरूकता फैला रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

बच्चो को पढ़ाने के लिए कर रही हैं काम

बच्चों को पढ़ाने के लिए और महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनाने के लिए नव्या अपने प्रोजेक्ट में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

एक्टिंग नही बिज़नेस कर रही हैं नव्या

 नव्या एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं और वह अपने दम पर सारा काम संभालती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

चमक दमक से दूर रहती हैं नव्या

 

नव्या हमेशा से ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं और सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चा में लाइफ जीने के लिए चर्चा में रहती हैं।

Image credits: our own

Year Ender2023: राहा से देवी तक,इन स्टारकिड्स की दिखी झलक

करोड़ों का कार कलेक्शन,60 करोड़ नेटवर्थ,ऐसी लाइफ जीते हैं Ishan Kishan

दुनिया की सबसे महंगी पार्टी, जिसमें पानी की तरह बहाए गए 5 हजार करोड़

रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर