करोड़ों का कार कलेक्शन,60 करोड़ नेटवर्थ,ऐसी लाइफ जीते हैं Ishan Kishan

Lifestyle

करोड़ों का कार कलेक्शन,60 करोड़ नेटवर्थ,ऐसी लाइफ जीते हैं Ishan Kishan

Image credits: insta
<p>सोनी टीवी के पॉपुलर शो KBC में ईशान किशान और स्मृति मंधाना ने शिरकत की। अमिताभ बच्चन के साथ दोनों मस्ती करते दिखाई दिए। इसी बीच ईशान किशन की चर्चा हो रही है।<br />
 </p>

KBC के सेट पर पहुंचे ईशान किशान-स्मृति मंधाना

सोनी टीवी के पॉपुलर शो KBC में ईशान किशान और स्मृति मंधाना ने शिरकत की। अमिताभ बच्चन के साथ दोनों मस्ती करते दिखाई दिए। इसी बीच ईशान किशन की चर्चा हो रही है।
 

Image credits: social media
<p>ईशान किशान इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर है। देश की जनता उनके बल्ले की दिवानी है। वह बिहार के रहने वाले हैं और इस साल MI ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा है।<br />
 </p>

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन

ईशान किशान इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर है। देश की जनता उनके बल्ले की दिवानी है। वह बिहार के रहने वाले हैं और इस साल MI ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा है।
 

Image credits: insta
<p>ईशान किशन क्रिकेट के मैदान में जितना फेमस हैं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी। फैंस उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। <br />
 </p>

लग्जरी लाइफ जीते हैं ईशान किशन

ईशान किशन क्रिकेट के मैदान में जितना फेमस हैं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी। फैंस उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। 
 

Image credits: insta

कार कलेक्शन के शौकीन

ईशान किशन लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके पास BMW,मर्सिडीज,फोर्ड मस्टैंग मौजदू हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में हैं। इसके अलावा वह लग्जरी बंगले के मालिक हैं।

Image credits: insta

ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई

ईशान किशान भी ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। वह,सीएट, मान्यवर, गो नॉइज,एसजी जैसे ब्रांड्स के एड में नजर आ चुके हैं। 

Image credits: insta

ईशान किशन के नाम ये रिकॉर्ड

ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरा युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने बांगलादेश के खिलाफ 210 रब नाए थे जो किसी भी बल्लेदार बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। 

Image credits: insta

कितनी है ईशान किशन की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन करोड़पति हैं। उनकी सलाना नेटवर्थ 60 करोड़ है। वहीं BCCI से उन्हें सलाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। 

Image credits: insta

दुनिया की सबसे महंगी पार्टी, जिसमें पानी की तरह बहाए गए 5 हजार करोड़

रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर

पार्टी में दिखेगा दिलकश अंदाज,Kriti Sanon की बहन का स्टाइल करें Copy

40+ में भी लगेंगी जवां,जब पहनेंगी 'कपूर सिस्टर्स' के 10 आउटफिट