Year Ender2023: राहा से देवी तक,इन स्टारकिड्स की दिखी झलक
Hindi

Year Ender2023: राहा से देवी तक,इन स्टारकिड्स की दिखी झलक

लाइमलाइट में रहते हैं स्टार किड्स
Hindi

लाइमलाइट में रहते हैं स्टार किड्स

सेलेब्स के बच्चे हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। उनसे जुड़ी हर खबर जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। क्रिसमस के मौके पर रणबीर-आलिया ने राहा की पहली झलक दिखाई।

Image credits: Varinder Chawla
राहा को देख दिल हार बैठ फैंस
Hindi

राहा को देख दिल हार बैठ फैंस

कपूर खानदान की लाडली स्टारकिड राहा को देखते ही फैंस दिल हार बैठे। हर कोई उसकी मासूमियत और क्यूटनस की बात कर रहा है। 2023 में राहा के अलावा कई स्टारकिड्स के फेस रिवील हुए। 

Image credits: Our own
मालती मैरी जोनस
Hindi

मालती मैरी जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी मालती की फर्स्ट मीडिया एपीयिरंस दी। एक इवेंट के दौरान मालती इस कपल के साथ नजर आईं थीं। 

Image credits: our own
Hindi

देवी बसु

बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर की बेटी देवी की झलक इस साल फैंस को मिली। जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटी का फेस रिवील किया था। 

Image credits: our own
Hindi

कोआ फीनिक्स डोलन

एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज  ने बीते महीनों बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की थी। उन्होंने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है। 

Image credits: our own
Hindi

दिविशा बनर्जी

गुरमीत और देबिना दो बेटियों के माता-पिता है। उन्होंने अपनी छोटी बेटी का चेहरा काफी दिनों रिवील किया था। देबिना ने छोटी बेटी का नाम दिविशा रखा है। 

Image credits: our own
Hindi

जेह अली खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो करीना कपूर खान ने काफी वक्त बात छोटे बेटे जेह का चेहरा रिवील किया था। जेह की क्यूटनस पर फैंस दिल हार बैठे थे। 

Image credits: our own

करोड़ों का कार कलेक्शन,60 करोड़ नेटवर्थ,ऐसी लाइफ जीते हैं Ishan Kishan

दुनिया की सबसे महंगी पार्टी, जिसमें पानी की तरह बहाए गए 5 हजार करोड़

रोनित रॉय की सेकेण्ड वाइफ हैं गज़ब सुंदर! 53 की उम्र में ढाती हैं कहर

पार्टी में दिखेगा दिलकश अंदाज,Kriti Sanon की बहन का स्टाइल करें Copy