81 में  Amitabh Bachchan की एक्टिंग और फिटनेस खड़े कर देती है रोंगटे
Hindi

81 में Amitabh Bachchan की एक्टिंग और फिटनेस खड़े कर देती है रोंगटे

फिल्म Kalki 2898 के टीजर में Amitabh Bachchan का खुंखार लुक
Hindi

फिल्म Kalki 2898 के टीजर में Amitabh Bachchan का खुंखार लुक

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में Kalki 2898 फिल्म का पोस्टर और टीजर लॉन्च किया है। 81 की उम्र में उनकी फिटनेस देख कोई भी हैरान हो सकता है। जानिए अमिताभ बच्चन की फिटनेस का राज।

Image credits: social media
25% लिवर करता है काम, फिर भी इतने फिट हैं अमिताभ बच्चन
Hindi

25% लिवर करता है काम, फिर भी इतने फिट हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में दमदार अभिनय कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। अमिताभ बच्चन को लिवर कंडीशन है, जिसके कारण केवल उनका केवल 25% लिवर ही काम करता है। 

Image credits: social media
लंच में चावल खाना पसंद नहीं करते हैं अमिताभ बच्चन
Hindi

लंच में चावल खाना पसंद नहीं करते हैं अमिताभ बच्चन

आमतौर पर भारत में चावल पसंद करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकन अमिताभ इसे लंच में नहीं लेते। अमिताभ को लंच में पनीर भुर्जी, रोटी और हरी सब्जियां खाना पसंद है। 
 

Image credits: social media
Hindi

स्लीप और मेटाबॉलिज्म को ठीक रखने के लिए हल्का डिनर

अमिताभ बच्चन को डिनर में सूप लेना पसंद है। डॉक्टर्स भी सलाह देते हैं कि सोने के पहले हल्का डिनर लेना चाहिए। इससे पाचन और नींद दुरस्त रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ बच्चन को चाट खाना है बेहद पसंद

खाने में कम ऑयल पसंद करने वाले अमिताभ बच्चन को चाट खूब पसंद है। उन्हें दिल्ली की चाट से खासा लगाव है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रीथिंग एक्सरसाइज के साथ ही रोज करते हैं वॉक

अमिताभ बच्चन खाने में हेल्दी फूड्स शामिल करने के साथ ही रोजाना वॉक और योगा भी करते हैं। उन्हें रोज 20 मिनट चलने के साथ ही ब्रीथिंग एक्सरसाइज करना बेहद पसंद है। 

Image credits: social media
Hindi

शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही लेते हैं पूरी नींद

अमिताभ बच्चन न सिर्फ 8 घंटे की नींद लेते हैं बल्कि दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीते हैं। नारियल पानी, फलों का जूस आदि से अमिताभ खुद को हाइड्रेड रखते हैं। 

Image credits: social media

ये स्टाइल स्टेटमेंट Fashion चमका देंगे आपको Deepika Padukones की तरह

हनुमान जयंती पर खुल जाएंगे भाग्य,बजरंगबली को अर्पित करें ये भोग

आपके साथ ही Earth को भी फायदा पहुंचाएंगी ये 8 ईको फ्रैंडली आदतें

मुड़-मुड़कर देखेंगी सहेलियां,जब पहनेंगी Ananya Panday जैसे Blouse