एक्टिंग नहीं बिजनेस से करोड़ों कमा रही हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली

Lifestyle

एक्टिंग नहीं बिजनेस से करोड़ों कमा रही हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली

Image credits: INSTA
<p>फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही एक्ट्रेस नहीं है लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं। जानिए आखिर क्या करती हैं नव्या नवेली। <br />
 </p>

नव्या नवेली नंदा हैं बिजनेस वुमन

फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही एक्ट्रेस नहीं है लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं। जानिए आखिर क्या करती हैं नव्या नवेली। 
 

Image credits: INSTA
<p>Navya Naveli Nanda ने अपनी मां श्वेता नंदा की तरह ही बिनजेन वुमन होना चुना। नव्या ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर एक हेल्थ प्लेटफॉर्म इस्टैबलिश किया। <br />
 </p>

नव्या नवेली चलाती हैं खुद का हेल्थ प्लेटफॉर्म Aara Health

Navya Naveli Nanda ने अपनी मां श्वेता नंदा की तरह ही बिनजेन वुमन होना चुना। नव्या ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर एक हेल्थ प्लेटफॉर्म इस्टैबलिश किया। 
 

Image credits: INSTA
<p>नव्या ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर कोरोना काल में आरा हेल्थ की स्थापना की थी। ये प्लेटफॉर्म महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जानकारी देता है और उनकी मदद भी करता है। </p>

महामारी के दौरान नव्या नवेली ने की थी आरा हेल्थ की स्थापना

नव्या ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर कोरोना काल में आरा हेल्थ की स्थापना की थी। ये प्लेटफॉर्म महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जानकारी देता है और उनकी मदद भी करता है। 

Image credits: INSTA

Navya Nanda की Net Worth करोड़ों में

हेल्थ प्लेटफॉर्म के जरिए नव्या की नेटवर्थ 2 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ के करीब पहुंच गई है। नव्या की कमाई में उनके एड और पॉडकॉस्ट चैनल भी जुड़ा है। 
 

Image credits: INSTA

पिता Nikhil Nanda के Business को भी संभाल रही हैं नव्या नंदा

Escorts Ltd के चेयरमैन नव्या के पिता है जो ट्रेक्टर के साथ ही कृषि के अन्य मशीनरी प्रोडक्ट बनाती है। नव्या किसानों की जरूरत को समझते हुए पिता की कंपनी को सुझाव देती हैं। 

Image credits: INSTA

International fashion debut भी कर चुकी हैं नव्या नंदा

नव्या नंदा पेरिस फैशन वीक 2023में डेब्यू भी कर चुकी हैं। ब्राइट रेड ड्रेस में समर रैम्प पर चलकर नव्या ने खूब वाहवाही बटोरी। 

Image credits: INSTA

नव्या नवेली नंदा के भाई अगस्त्य नंदा फिल्मों में

नव्या नवेली नंदा के भाई अगस्त्य नंदा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू आर्चीज फिल्म से किया।इस फिल्म में अगस्त्य के रोल को खूब पसंद किया गया। 

Image credits: INSTA

दोस्तों ने उड़ाया मजाक तो घटाया 127KG वजन,ट्रांसफॉर्मेशन की देंगे दात

Shocking! कोरोना वैक्सीन से शरीर में खून के थक्के, कंपनी ने कबूला

दुल्हनिया बनने जा रही हैं Salman Khan की हिरोइन, शादी पर तोड़ी चुप्पी

पडोसी कहेंगे "कुड़ी पटाखा" जब पहनेंगी Jasmine Bhasin स्टाइल कुरता सेट