Hindi

दुल्हनिया बनने जा रही हैं Salman Khan की हिरोइन, शादी पर तोड़ी चुप्पी

Hindi

डेज़ी शाह करने जा रही हैं शादी

"जय हो" एक्ट्रेस  डेज़ी शाह शादी करने जा रही है। रियलिटी शो स्टार शिव ठाकरे से उनके अफेयर के चर्चे फिल्म गलियारों में चल रहे हैं।  

 

 

Image credits: our own
Hindi

शिव ठाकरे और डेज़ी कर रहे हैं एक दूजे को डेट

 Daisy Shah को आखिरी बार टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में देखा गया था। शो में  शिव ठाकरे भी थे। शो के बाद दोनों कई बार एक साथ स्पॉट हुए। 

 

Image credits: our own
Hindi

जब डेज़ी ने कहा की वो और शिव दोस्त है

शो में डेज़ी और शिव का बांड  देख कर भी इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा था की शायद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जिसे लेकर पहले ही दोनों क्लियर कर चुके हैं की दोनों दोस्त हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

डेजी ने शिव ठाकरे संग शादी को लेकर दिया बयान

एक रिसेंट  इंटरव्यू में डेजी ने शिव संग शादी के बारे में बात की है।  एक यूजर  ने डेज़ी से  सवाल पूछा की , "शिव ठाकरे से शादी कब करेंगी?"

 

Image credits: our own
Hindi

जब डेज़ी  ने कहा दोस्तों से शादी नहीं की जाती

 सवाल सुन डेजी  तुरंत कहती हैं, "दोस्तों से कब शादी करने लगे लोग। फिर सवाल हुआ की करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में एक डायलॉग था- दोस्ती प्यार है और प्यार दोस्ती है।

 

Image credits: our own
Hindi

डायलॉग का रियल लाइफ से कोई मतलब नहीं

ये बात सुनते ही डेज़ी ने कहा   मूवी के डायलॉग को  मूवी तक रखो। रियल लाइफ में मत लेकर आओ।

Image credits: our own
Hindi

जय हो से करियर की शुरुआत की थी डेजी शाह ने।

आपको बता दे डेजी शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म जय हो से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट  थी। 

Image credits: our own

पडोसी कहेंगे "कुड़ी पटाखा" जब पहनेंगी Jasmine Bhasin स्टाइल कुरता सेट

पार्टी वियर में सीजलिंग लुक के लिए पहनें Mannara Chopra जैसी 7 Dresses

Tv की अक्षरा जैसी लगेंगी संस्कारी बहु, पहने Hina Khan की साड़ियां

कोई बना बिल्ली,किसी ने पहनी आमलेट ड्रेस,Met Gala का अतरंगी फैशन सेंस