दुल्हनिया बनने जा रही हैं Salman Khan की हिरोइन, शादी पर तोड़ी चुप्पी
lifestyle Apr 29 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
डेज़ी शाह करने जा रही हैं शादी
"जय हो" एक्ट्रेस डेज़ी शाह शादी करने जा रही है। रियलिटी शो स्टार शिव ठाकरे से उनके अफेयर के चर्चे फिल्म गलियारों में चल रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
शिव ठाकरे और डेज़ी कर रहे हैं एक दूजे को डेट
Daisy Shah को आखिरी बार टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में देखा गया था। शो में शिव ठाकरे भी थे। शो के बाद दोनों कई बार एक साथ स्पॉट हुए।
Image credits: our own
Hindi
जब डेज़ी ने कहा की वो और शिव दोस्त है
शो में डेज़ी और शिव का बांड देख कर भी इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा था की शायद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जिसे लेकर पहले ही दोनों क्लियर कर चुके हैं की दोनों दोस्त हैं।
Image credits: our own
Hindi
डेजी ने शिव ठाकरे संग शादी को लेकर दिया बयान
एक रिसेंट इंटरव्यू में डेजी ने शिव संग शादी के बारे में बात की है। एक यूजर ने डेज़ी से सवाल पूछा की , "शिव ठाकरे से शादी कब करेंगी?"
Image credits: our own
Hindi
जब डेज़ी ने कहा दोस्तों से शादी नहीं की जाती
सवाल सुन डेजी तुरंत कहती हैं, "दोस्तों से कब शादी करने लगे लोग। फिर सवाल हुआ की करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में एक डायलॉग था- दोस्ती प्यार है और प्यार दोस्ती है।
Image credits: our own
Hindi
डायलॉग का रियल लाइफ से कोई मतलब नहीं
ये बात सुनते ही डेज़ी ने कहा मूवी के डायलॉग को मूवी तक रखो। रियल लाइफ में मत लेकर आओ।
Image credits: our own
Hindi
जय हो से करियर की शुरुआत की थी डेजी शाह ने।
आपको बता दे डेजी शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म जय हो से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।