Lifestyle

मोहल्ले वाले हो जाएंगे क्लीन बोल्ड,Raveena के Crop Top हैं कमाल

Image credits: our own

शानदार ड्रेसिंग सेंस की मालिक है रवीना

रवीना टंडन का ड्रेसिंग सेंस कमाल है। इंडियन हो या वेस्टर्न वह हर लुक में इंटरनेट पर सेंसेशन बन जाती हैं। 

Image credits: our own

क्रॉप टॉप के शानदार कलेक्शन है रवीना के पास

रवीना के पास क्रॉप टॉप का बेहतरीन कलेक्शन है। अगर आप गर्मियों में क्रॉप टॉप पहनना चाहती हैं तो रवीना के स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: our own

पिंक क्रॉप टॉप

पिंक कलर की क्रॉप टॉप पर मिरर वर्क है रवीना ने इसके साथ ट्रक कैरी किया है। गर्मियों में पिंक कलर देखने में सूथिंग लगता है। इस लुक को कॉपी करके आप एकदम मस्त मस्त लगेंगी।

Image credits: our own

डिजिटल प्रिंट क्रॉप टॉप

मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट क्रॉप टॉप में रवीना बहुत ही स्मार्ट लग रही है ।खुले बालों से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। आप चाहे तो पोनीटेल भी बना सकती हैं।

Image credits: our own

येलो क्रॉप टॉप

रवीना ने यहां मिरर वर्क का क्रॉप टॉप पहना है जो समर के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ प्लेन इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: our own

मल्टी कलर क्रॉप टॉप

मल्टी कलर के क्रॉप टॉप के साथ रवीना ने ऑक्सिडाइज्ड झुमकी पहनी है खुले बालों से लुक को कंप्लीट किया है। इस तरह का क्रॉप टॉप ऑनलाइन ₹1500 में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

ग्रीन क्रॉप टॉप

अगर आप एंब्रायडर्ड क्रॉप टॉप चाहती हैं तो रवीना का यह ग्रीन क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं जिसका टॉप एंब्रायडर्ड है रवीना ने इसके साथ श्रग कैरी किया है और सिल्वरस्टोन ज्वेलरी पहना है।

Image credits: our own

ननद भी हो जाएगी फेल,भाभियां पहनें Katrina Kaif जैसे Blouse Designs

दाग धब्बे होंगे छू मंतर,फॉलो करें Sara Tendulkar के ब्यूटी टिप्स

दाल मखनी-बटर पराठा खा Bharti Singh ने इस तरह घटाया 15Kg वजन

खुला रह जाएगा सबका मुंह,ससुराल में पहनें Arti Singh के Blouse Designs