ननद भी हो जाएगी फेल,भाभियां पहनें Katrina Kaif जैसे Blouse Designs
Hindi

ननद भी हो जाएगी फेल,भाभियां पहनें Katrina Kaif जैसे Blouse Designs

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

कटरीना कैफ ने सी ब्लू लहंगे को कोल्ड शोल्डर ब्लाउज संग टीमअप किया। सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए ये डिजाइन बेस्ट है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
रफल  स्लीव ब्लाउज डिजाइन
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

रफल स्लीव कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती आप यू या फिर वी नेक डिजाइन में ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। कटरीना कैफ ने हैवी डायमंड सेट पहना है आप पर्ल जूलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

कटरीना कैफ का ऑफ शोल्डर पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन यूनिक है। आप भी साड़ी-लहंगे के साथ इसे चुन सकती है। क्रॉस डिजाइन में बना ये ब्लाउज काफी यूनिक लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रोकेड डिजाइन ब्लाउज

रेड ब्रोकेड ब्लाउज में कटरीना कैफ परम सुंदरी लग रही हैं। उन्होंने नेक को डीप रखते हुए ब्लाउज पहना है। लुक के कंट्रास्ट में ग्रीन चोकर नेकलेस कैरी किया है। आस ऐसा लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

समर सीजन में हॉट दिखने के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं है। कटरीना कैफ ने फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट के साथ इसे टीमअप किया है। आप इसे लहंगे-साड़ी संग भी पहन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव वी नेक ब्लाउज डिजाइन

रॉयल लुक चाहिए तो कटरीना कैफ जैसा फुल स्लीव वी नेक ब्लाउज वियर करें। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ इसे टीमअप किया है। आप साड़ी के साथ इसे पहनें जलूरी के लिए राउंड नेकलेस जंचेगा।

Image credits: insta
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन नेटेड साडी़ के साथ कटरीना कैफ ने शिमरी पैटर्न का वन स्ट्रिप ब्लाउज वियर किया है। जहां स्वीटहार्ट नेकलाइन गॉर्जियस लुक दे रही है। आप भी ऐसा डिजाइन टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta

दाग धब्बे होंगे छू मंतर,फॉलो करें Sara Tendulkar के ब्यूटी टिप्स

दाल मखनी-बटर पराठा खा Bharti Singh ने इस तरह घटाया 15Kg वजन

खुला रह जाएगा सबका मुंह,ससुराल में पहनें Arti Singh के Blouse Designs

20 करोड़ का बंगला,लग्जरी कारें,ऐसी आलीशान जिंदगी जीते Pankaj Tripathi