दाग धब्बे होंगे छू मंतर,फॉलो करें Sara Tendulkar के ब्यूटी टिप्स
Hindi

दाग धब्बे होंगे छू मंतर,फॉलो करें Sara Tendulkar के ब्यूटी टिप्स

सचिन की लाड़ली है बहुत खूबसूरत
Hindi

सचिन की लाड़ली है बहुत खूबसूरत

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर बहुत सुंदर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर  सारा के 6  मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर हैं। 

 

Image credits: our own
सारा ने शेयर किया स्किन केयर रूटीन
Hindi

सारा ने शेयर किया स्किन केयर रूटीन

उनकी बेदाग त्वचा को लेकर फैंस बहुत क्यूरियस रहते हैं जिसे लेकर सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और अपना स्किन केयर रूटीन शेयर किया था। 

 

Image credits: our own
प्रॉपर रूटीन फॉलो करती हैं सारा
Hindi

प्रॉपर रूटीन फॉलो करती हैं सारा

अपनी ग्लोइंग स्किन को बरकरार रखने के लिए सारा तेंदुलकर प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं, जिसमें क्लीजिंग, टोनिंग और माइश्चराइजिंग शामिल है। 

 

Image credits: our own
Hindi

सोने से पहले नाइट क्रीम लगाती हैं सारा

रात में सोने से पहले सारा  क्लींजिंग करके फेस को टोनिंग करती है, फिर नाइट क्रीम लगाती है।  इससे उनके चेहरे से दाग और धब्बे दूर हो जाते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

हेल्दी डाइट लेती हैं सारा

स्किन के लिए सारा हेल्दीडाइट फॉलो करती हैं।  इसमें हरी सब्जियां और फलों का जूस शामिल हैं। वहीं, तली-भूनी चीजों से सारा तेंदुलकर दूर ही रहती हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

खूब पानी पीती हैं सारा

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए सारा खूब पानी पीती हैं, रेगुलर एक्सरसाइज करती हैं और मुकम्मल नींद लेती हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

घर से निकलते समय सनस्क्रीन लगाती हैं सारा

सारा दोपहर में निकलने से पहले मिनिमम SPF 30 मात्रा की  सनस्क्रीन लगाती हैं। और अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करती हैं। 

Image credits: our own

दाल मखनी-बटर पराठा खा Bharti Singh ने इस तरह घटाया 15Kg वजन

खुला रह जाएगा सबका मुंह,ससुराल में पहनें Arti Singh के Blouse Designs

20 करोड़ का बंगला,लग्जरी कारें,ऐसी आलीशान जिंदगी जीते Pankaj Tripathi

पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक