Lifestyle

40+ वूमन लगेगी सुंदर नारी! जब वार्डरोब में होंगी Amruta जैसी 7 साड़ी

Image credits: PTI

शान ने पहनें फ्लोरल जोर्जट साड़ी

लेमन कलर की यह जोर्जट साड़ी बहुत ही सॉफ्ट फैब्रिक से बनी है, जिसको आप हर मौसम में आराम से कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी पर कंट्रास्ट फ्लोरल वर्क है जो कि कमाल का लग रहा है।

Image credits: PTI

कांजीवरम में दिखाएं जलवा

हमेशा कांजीवरम साड़ी को कैरी करना काफी कम्फर्टेबल होता है। इसमें आपको कई डिफरेंट व यूनिक कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। यह आपको सबसे हटके और यूनिक लुक देगी।

Image credits: PTI

सुंदर लगेगी बनारसी सिल्क साड़ी

रेड कलर की यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। ऐसी साड़ी शादी-ब्याह के खास मौके पर काफी सुंदर दिखती है। यह बनारसी सिल्क साड़ी कंट्रास्ट जरी वर्क सुंदर लग रही है। 

Image credits: PTI

नेट फ्लोरल एंब्रायडरी साड़ी

अगर आप रेगुलर कलर के अलावा कुछ अलग और डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो इस ऐसी नेट फ्लोरल एंब्रायडरी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ऑफ वाइट कलर की यह साड़ी आपको सॉफ्ट फैब्रिक में मिलेगी।

Image credits: PTI

सिल्क साड़ी में लगेंगी अप्सरा

प्योर सॉफ्ट सिल्क से बनी यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। आइवरी पर्पल कलर की यह साड़ी खास मौकों पर आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगी। ऐसी साड़ियों का फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट होता है।

Image credits: PTI

बनारसी गोल्डन शेड साड़ी

क्लासी लुक क्रिएट करने के लिए आप इस बनारसी गोल्डन शेड साड़ी को जरूर ट्राई करें। आप कई फंक्शन में इसे आराम से पहन सकती हैं। यह लाल के अलावा ग्रीन कलर सहति कई कलर ऑप्शन में आती है।  

Image credits: PTI

सितारों वाली सिफॉन साड़ी

यलो कलर की साड़ी हमेशा ही बहुत खूबसूरत लगती है। इस सितारों वाली सिफॉन साड़ी पर बहुत ही सुंदर वर्क बना हुआ है। यह साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनकर आप भी छा सकती हैं।

Image credits: PTI

विंटर वेडिंग में ठहर जाएंगी नजरें, जब पहनेंगी डिजाइनर वेलवेट सूट

रिंग सेरेमनी से रिसेप्शन तक लगेंगी हूर,कॉपी करें Mukti Mohan के आउटफिट

मुंह में घुलेगी मिठास,सर्दियों में बनाएं लजीज मूंग दाल हलवा

सासू मां लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे की सिल्क साड़ी