रिंग सेरेमनी से रिसेप्शन तक लगेंगी हूर,कॉपी करें Mukti Mohan के आउटफिट
Hindi

रिंग सेरेमनी से रिसेप्शन तक लगेंगी हूर,कॉपी करें Mukti Mohan के आउटफिट

इंगेजमेंट लुक
Hindi

इंगेजमेंट लुक

बहन की शादी में आप मक्ति मोहन की तरह प्लेन लहंगे को हैवी ब्लाउज के साथ पेयर कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी और हैवी मेकअप अटायर को स्पेशल बनाएंगे। 

Image credits: insta
हल्दी लुक
Hindi

हल्दी लुक

आप मुक्ति की तरह स्ट्रेल व्हाइट लहंगे को कंट्रास्ट यलो ब्लाउज के साथ पेयर करें। 1500 रुपए के अंदर आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
संगीत लुक
Hindi

संगीत लुक

बहन की संगीत के लिए आप मुक्ति मोहन की तरह डिजाइनर आउटफिट को ऑप्शन बनाएं। ये दिखने में सेसी और ग्लैम लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

बैचलर पार्टी लुक

ब्राइडमेड बैचलर पार्टी में मुक्ति मोहन की ग्लोडन वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं। ये ग्लैम लुक देने के साथ आपको परफेक्ट ब्राइडमेड बनाती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वेडिंग आउटफिट

बहन की शादी है तो रॉयल लुक तो बनता है। आप भी मुक्ति की तरह हैवी लहंगा को शादी के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रिसेप्शन लुक

इन दिनों सिफॉन लहंगों का क्रेज है। रिसेप्शन के लिए आप लाइट एंब्रॉयडरी सिफॉन लहंगे को हैवी दुपट्टे के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

मुंह में घुलेगी मिठास,सर्दियों में बनाएं लजीज मूंग दाल हलवा

सासू मां लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे की सिल्क साड़ी

विंटर वेडिंग में लगेंगी कमसिन कली, पहनें Shilpa Shetty की 9 साड़ी

लहंगा हो या साड़ी,दोनों के साथ खिलेंगे,Mouni Roy के 10 ब्लाउज