Lifestyle

मुंह में घुलेगी मिठास,सर्दियों में बनाएं लजीज मूंग दाल हलवा

Image credits: our own

घर पर बनाएं शादियों वाला मूंग दाल हलवा

सर्दियों में मूंग दाल हलवे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। पौष्टिक होने के साथ ये लजीज होता है। शादी में तो  मूंग दाल हलवा खूब खाया होगा लेकिन अब इसे घर ट्राई करें। 
 

Image credits: our own

मूंग दाल हलवा बनाने के लिए सामग्री

 

1 कप पीली मूंग दाल
1 कप दूध
2 चुटकी केसर
हाफ चम्मच इलायची पाउडर
2 चम्मच कटे हुए बादाम
1 बड़ा चम्मच देसी घी
1 कप चीनी 

 

Image credits: our own

मूंग दाल को पानी में भिगोएं

सबसे पहले मूंग दाल को अच्छे से साफ कर पानी में 5-6 घंटे के लिए भिगो दें। इसके बाद जब दाल भीग जाए उसने पानी से अलग कर मिक्सी में पीस लें। ध्यान रहे दाल हल्की दरदरी रहनी चाहिए। 
 

Image credits: our own

दूध और केसर को करें मिक्स

दूसरे स्टेप में एक प्याले में गुनगुना दूध लें। यहां पर आप ठंडे दूध का इस्तेमाल मत करिएगा। इसके बाद दूध में केसर मिलाएं और उसे घोलें। जब घुल जाएं तो इसे भी अलग रख दें। 
 

Image credits: our own

पैन में मिक्चर को भूनें

तीसरे स्टेप में एक पैन गर्म करें। उसमें एक चम्मच घी को मीडियम फ्लेम पर करें। अब इसमें मूंग दाल का मिक्चर डालें। दाल को भूनते रहे वह लाइट ब्राउन न हो जाए। 
 

Image credits: our own

मिक्चर में मिलाएं केसर वाला दूध

जब दाल पक जाए तो कप गुनगुना पानी और थोड़ा से दूध डालक मिक्स करें और लो फ्लेम पर पकाएं। अब मिक्चर में चीनी मिलाएं। ऊपर से केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
 

Image credits: our own

बादाम के साथ करें सर्वे

सबकुछ मिक्स करने के बाद लो फ्लेम में इसे अच्छे से पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर दें। हलवे को कटोरी में डालकर ऊपर से बादाम के कटे हुए पीस डालकर गर्मागरम सर्वे करें। 
 

Image credits: our own

सासू मां लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे की सिल्क साड़ी

विंटर वेडिंग में लगेंगी कमसिन कली, पहनें Shilpa Shetty की 9 साड़ी

लहंगा हो या साड़ी,दोनों के साथ खिलेंगे,Mouni Roy के 10 ब्लाउज

सर्दियों में बाल हो जाते हैं रूखे ! फॉलो करें ये टिप्स,चमकेंगे बाल