Lifestyle
प्रिंटेड वेलवेट ड्रेस भी वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। ये आपको ऐलीगेंट लुक देती हैं। आप प्रिंटेड वेलवेट कुर्ती को मीडियम लेंथ पैंट के साथ वियर करें।
इन दिनों प्लेन सूट संग हैवी वेलवेट दुपट्टा का ट्रेंड हैं। अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो इस लुक को कैरी कर सकती हैं। सिंपल क्रीम सूट के साथ आप रेड वेलवेट दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप वेलवेट सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो उसे श्रग की तरह पहन सकती हैं। सेम कलर सूट के मुताबिक आप हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट श्रग संग लुक पूरा करें। ये आपको रॉयल लुक देता है।
विंटर वेडिंग में मॉर्डन लुक चाहिए तो आप लॉन्ग लेंथ पैंट और शॉर्ट कुर्ती को वेलवेट हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट संग पहनें। ये अटायर को स्टाइलिश बनाती है। हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।
वेलवेट पाकिस्तानी सूट के क्या ही कहना।घेरदार वेलवेट प्लाजो के साथ लॉन्ग लूज कुर्ती डिजाइन करवाएं। ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स पहनें। वेलवेट हैवी लुक देता है तो मेकअप लाइट रखें।
इन दिनों हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। विंटर वेडिंग के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। अगल लुक चाहिए तो कंट्रास्ट कलर का बनारसी दुपट्टा कैरी करें।
अगर आप सिंपल वेलवेट सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो शरारा सेट सिलवाएं। डिफरेंट लुक के लिए वन साइड डिजाइनर स्लीव लगवाएं। ऐसा लुक शादी-फंक्शन में चार चांद लगाएगा।