विंटर वेडिंग में ठहर जाएंगी नजरें, जब पहनेंगी डिजाइनर वेलवेट सूट
lifestyle Dec 10 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
प्रिंटेड वेलवेट ड्रेस
प्रिंटेड वेलवेट ड्रेस भी वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। ये आपको ऐलीगेंट लुक देती हैं। आप प्रिंटेड वेलवेट कुर्ती को मीडियम लेंथ पैंट के साथ वियर करें।
Image credits: our own
Hindi
प्लेन सूट विद दुपट्टा
इन दिनों प्लेन सूट संग हैवी वेलवेट दुपट्टा का ट्रेंड हैं। अगर आप न्यूली ब्राइड हैं तो इस लुक को कैरी कर सकती हैं। सिंपल क्रीम सूट के साथ आप रेड वेलवेट दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
सूट विद वेलवेट श्रग
अगर आप वेलवेट सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो उसे श्रग की तरह पहन सकती हैं। सेम कलर सूट के मुताबिक आप हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट श्रग संग लुक पूरा करें। ये आपको रॉयल लुक देता है।
Image credits: our own
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद जैकेट
विंटर वेडिंग में मॉर्डन लुक चाहिए तो आप लॉन्ग लेंथ पैंट और शॉर्ट कुर्ती को वेलवेट हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट संग पहनें। ये अटायर को स्टाइलिश बनाती है। हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: our own
Hindi
पाकिस्तानी सूट
वेलवेट पाकिस्तानी सूट के क्या ही कहना।घेरदार वेलवेट प्लाजो के साथ लॉन्ग लूज कुर्ती डिजाइन करवाएं। ज्वेलरी के लिए हैवी इयररिंग्स पहनें। वेलवेट हैवी लुक देता है तो मेकअप लाइट रखें।
Image credits: our own
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी सूट
इन दिनों हैवी एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। विंटर वेडिंग के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। अगल लुक चाहिए तो कंट्रास्ट कलर का बनारसी दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: our own
Hindi
शरारा सेट
अगर आप सिंपल वेलवेट सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो शरारा सेट सिलवाएं। डिफरेंट लुक के लिए वन साइड डिजाइनर स्लीव लगवाएं। ऐसा लुक शादी-फंक्शन में चार चांद लगाएगा।