सासू मां लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे की सिल्क साड़ी
Hindi

सासू मां लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी अंकिता लोखंडे की सिल्क साड़ी

मस्टर्ड सिल्क साड़ी
Hindi

मस्टर्ड सिल्क साड़ी

मस्टर्ड सिल्क साड़ी पर अंकिता ने हैवी चोकर पहना हुआ है। बालों का जूड़ा बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। फेसबुक में वह बहुत ही एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own
मेहंदी कलर सिल्क साड़ी
Hindi

मेहंदी कलर सिल्क साड़ी

मेहंदी कलर की यह साड़ी अगर आप अच्छे से कैरी करती हैं तो बहुत ही रॉयल लुक देगी। अंकिता ने इसके साथ बड़े झुमके पहने हैं। आप चाहे तो कुंदन का सेट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
येलो मराठी साड़ी
Hindi

येलो मराठी साड़ी

येलो और रेड कलर की कंट्रास्ट वाली मराठी साड़ी में अंकिता कहर ढा रही है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप एकदम पारंपरिक बहू लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

सिल्क की ये साड़ी अगर आप किसी वेडिंग में पहनती हैं और बालों में गजरा लगाती हैं तो आप एकदम संस्कारी बहु लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

डार्क ग्रीन साड़ी

एक बार फिर अंकित ने मराठी लुक में साड़ी पहनी है। साड़ी का कलर बहुत ही रॉयल है जिसे पहनकर आप महारानी लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर सिल्क साड़ी

मल्टी कलर की सिल्क साड़ी में अंकिता का लुक राजा महाराजा के घराने वाला लग रहा है। इस साड़ी को पहन कर आप राजकुमारी लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

अंकिता की रेड साड़ी वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। मैचिंग ज्वैलरी के साथ अगर आप इसे रीक्रिएट करती हैं तो एकदम हुस्न परी लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू कलर की सिल्क साड़ी के साथ आप मोतियों की ज्वेलरी पहने बालों का जूड़ा बनाकर एकदम सुशील बहू लगेगी।

Image credits: our own

विंटर वेडिंग में लगेंगी कमसिन कली, पहनें Shilpa Shetty की 9 साड़ी

लहंगा हो या साड़ी,दोनों के साथ खिलेंगे,Mouni Roy के 10 ब्लाउज

सर्दियों में बाल हो जाते हैं रूखे ! फॉलो करें ये टिप्स,चमकेंगे बाल

पतिदेव बरासएंगे प्यार, जब पहनेंगी Katrina Kaif के डिजाइनर आउटफिट