Lifestyle

कौन हैं अनंत अम्बानी की Fashionista सास ! फैशन सेन्स के लिए हैं फेमस

Image credits: our own

सुंदर हैं राधिका की मां

राधिका मर्चेंट के परिवार में उनके मम्मी पापा के अलावा एक बहन भी हैं, जिनका नाम अंजलि मर्चेंट हैं। राधिका की मां बहुत सुंदर हैं। आइए, उनकी मां शैला मर्चेंट के बारे में जानते हैं। 

 

 

Image credits: our own

कौन हैं शैला मर्चेंट

राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट हेल्थ केयर के सीईओ वीरेंद्र मर्चेंट की पत्नी हैं।  इसके साथ वह करीब 14 कंपनियों की डायरेक्टर भी हैं। 

 

Image credits: our own

वटली के फाउंडर की वाइफ हैं राधिका की बहन

शैला मर्चेंट की बड़ी बेटी अंजलि मर्चेंट की साल 2020 में ‘वटली’ के फाउंडर अमन मजीठिया से शादी हुई थी।  वहीं छोटी बेटी राधिका मर्चेंट की शादी अंबानी परिवार में होने वाली है


 

Image credits: our own

शैला की तस्वीरें हुई थीं वायरल

अनंत और राधिका के सगाई समारोह में शैला बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई थीं।  उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लोगों को शैला के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ती गयी। 

Image credits: our own

2000 करोड़ की मालकिन हैं शैला

जहां अंबानी परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। वहीं शैला मर्चेंट भी 2,000 करोड़ की कंपनी की मालकिन हैं। 

 

Image credits: our own

फैशन सेन्स के लिए फेमस हैं शैला

शैला मर्चेंट सफल बिजनेस वुमन होने के साथ साथ फैशन फील्ड की भी अच्छी समझ रखती हैं।

 

 

,

Image credits: our own

हेल्थकेयर की प्रबंध निदेशक

शैला ने 90 के दशक में करोड़पति वीरेन मर्चेंट से शादी की। अपनी शादी के बाद, शैला एनकॉर हेल्थकेयर की प्रबंध निदेशक बन गईं।

Image credits: our own

1 करोड़ के कप से 40 लाख की साड़ी तक,ये हैं Nita Ambani के रॉयल शौक

7 साल तक मां बनने के लिए तरसी थी Nita Ambani,IVF बेबी हैं ईशा-आकाश

पिता की नेट वर्थ 755 करोड़ ! राधिका रियल स्टेट में थीं सेल्स मैनेजर

जामनगर पहुंची हॉलीवुड सिंगर Rihanna,रिक्शा की सवारी Watch Video