Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों
Hindi

Antilia ही नहीं पानी में चलते महल के मालिक मुकेश अंबानी! खर्चे करोड़ों

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

 भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन साउथ फ्रांस के क्रूज शिप पर होने वाला है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्री वेडिंग में शामिल होंगे 808 VVIP मेहमान

प्रीवेडिंग फंक्शन में 800 से ज्यादा VVIP गेस्ट शामिल होंगे हालांकि यह समारोह किस क्रूजमें आयोजित किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

प्रतीकात्मक फोटो में देखें कैसा होगा क्रूज

वैसे तो अनंत राधिका की क्रूज शिप की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आप प्रतीकात्मक फोटो से समारोह की भव्यता होने का अंदाजा लगा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

महल से काम नहीं होगा क्रूज शिप

जिस क्रूज शिप में अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन होगा। यह किसी चलते फिरते महल से काम नहीं होगा इसमें हर वह लग्जरी सुविधा मौजूद होगी जो गेस्ट को लग्जरियस एक्सपीरियंस देगी। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

मुकेश अंबानी के पासद है खुद की शिप

मुकेश अंबानी के पास खुद की भी एक शिप है। जो उन्होंने फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ली थी इसे शिप ॉबिल्डर कंपनी ने बनाया है और इसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

इतनी महंगी है मुकेश अंबानी की लग्जरी शिप

मुकेश अंबानी की लग्जरी शिपकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपए है यह 70 मीटर लंबी और 40 मीटर चौड़ी है और इसका फ्लोर एरिया लगभग 360000 वर्ग फुट का है। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

स्वीमिंग पूल से जिम से की सुविधा

मुकेश अंबानी की लग्जरी शिप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें स्विमिंग पूल,स्पा, हेलीपैड, जिम म्यूजिक रूम, पर्सनल थिएटर, पियानो बार और डाइनिंग रूम स्थित है। 

Image credits: Pinterest: symbolic photo
Hindi

इस शिप से लग्जरी होगा क्रूज

जब मुकेश अंबानी ने फैमिली के लिए इतनी लग्जरियस शिप ले रखी है तो बेटे के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए यह और भी ज्यादा लग्जरियस होने वालीाहै फिलहाल सभी को इस प्री वेडिंग का इंतजार है।

Image credits: Pinterest: symbolic photo

सेव कर लें Backless Blouse की 8 डिजाइन,लहंगा-साड़ी के लिए बेस्ट

शहद सा मुलायम होगा चेहरा, फॉलो करें उर्वशी रौतेला का ब्यूटी सीक्रेट

ढलती जवानी में लग जाएगा लगाम!ट्राई करें कराची की हसीना के8 एथनिक ड्रेस

बिब्बो जान के 8 दिलकश सूट पहन कर,लगेंगी शाही घराने की शहज़ादी