सेव कर लें Backless Blouse की 8 डिजाइन,लहंगा-साड़ी के लिए बेस्ट
Hindi

सेव कर लें Backless Blouse की 8 डिजाइन,लहंगा-साड़ी के लिए बेस्ट

Hindi

थ्रेड वर्क मल्टी लेयर बैकलेस ब्लाउज

थ्रेड वर्क पर ऐसा ब्लाउज डिजाइन किसी भी लहंगा-साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। मल्टीकलर में आप इसे सिलवा सकती हैं। फ्रंट में वी नेक डिजाइन चार चांद लगाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

बेल्ट डिजाइन बैकलेस ब्लाउज

बेल्ट डिजाइन बैकलेस ब्लाउज भी रिवीलिंग लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। जहां आप शोल्डर पर हैवी डोरी, चेस्ट के पास डोरी और पेट पर बेल्ट लुक दे सकती हैं। ये आउटफिट को यूनिक बनाएगा।

Image credits: social media
Hindi

हैवी लटकन ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी ने स्ट्रेपी मिरर वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां ऊपर नीचे दो डोरी दी गई हैं। आप भी इसी पैर्टन पर एक्ट्रेस की तरह हैवी डोरी और लटकन लगवा कर अलग लग सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

थ्री लेयर स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

कर्वी कमर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो थ्री लेयर स्ट्रिप ब्लाउज से बेहतर कुछ नहीं है ये ज्यादा रिवीलिंग नहीं होते और बैक को भी अच्छा लुक देते हैं। आप इसे मिनिमल जूलरी संग ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल-सोबर लुक के लिए काजोल का डोरी ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। ये आप शिमरी या सीक्वेन फैब्रिक पर सिलवा सकती है और किसी भी साड़ी के साथ वियर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल डिजाइन बैकलेस ब्लाउज

आजकल पर्ल डिजाइन वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। अगर कुछ हटकर चाहती हैं तो उर्मिला मांतोडंकर जैस लेयर ब्लाउज चुनें। ये पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। साथ में जूलरी की जरुरत पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो नूडल्स स्ट्रिप पर टाइनोट ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। ये ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में इस तरह के ब्लाउज 500-100 के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: social media

शहद सा मुलायम होगा चेहरा, फॉलो करें उर्वशी रौतेला का ब्यूटी सीक्रेट

ढलती जवानी में लग जाएगा लगाम!ट्राई करें कराची की हसीना के8 एथनिक ड्रेस

बिब्बो जान के 8 दिलकश सूट पहन कर,लगेंगी शाही घराने की शहज़ादी

सासू मां चूम लेंगी माथा, गिफ्ट करें मीरा वासुदेवन सी 7 साड़ियां