Anant Ambani की प्री वेडिंग में बवाल काटेंगी शकीरा, जानें फीस

Lifestyle

Anant Ambani की प्री वेडिंग में बवाल काटेंगी शकीरा, जानें फीस

Image credits: pinterest
<p>अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन लग्जरी क्रूज शिप पर होगा। जो इटली से शुरू होकर नॉर्दन फ्रांस तक जाएगा। </p>

अनंत-राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन लग्जरी क्रूज शिप पर होगा। जो इटली से शुरू होकर नॉर्दन फ्रांस तक जाएगा। 

Image credits: Instagram
<p>अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में लगभग 800 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। जिस शिप गेस्ट शामिल होंगे वो माल्टा से मनाया गया है,जिसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट हैं।</p>

800 VVIP मेहमान करेंगे शिरकत

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में लगभग 800 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। जिस शिप गेस्ट शामिल होंगे वो माल्टा से मनाया गया है,जिसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट हैं।

Image credits: social media
<p>प्री वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान,जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड एक्टर शिरकत करेंगे। वहीं प्री वेडिंग में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी के शामिल होने की गुंजाइश है। </p>

भव्य-आलीशान होगा प्री वेडिंग फंक्शन

प्री वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान,जाह्नवी कपूर समेत बॉलीवुड एक्टर शिरकत करेंगे। वहीं प्री वेडिंग में कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी के शामिल होने की गुंजाइश है। 

Image credits: social media

बेहद खास था पहला प्री वेडिंग फंक्शन

बता दें, अनंत अबानी का पहला प्री वेडिंग गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च के बीच आयोजित हुआ था। जहां मार्क जुगरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक पहुंचे थे। इसमें 1200 करोड़ खर्च हुए।

Image credits: social media

पॉपस्टार रिहाना ने दी थी परफॉर्मेंस

पहले प्री वेडिंग फंक्शन में पॉपस्टार रिहाना भारत आई थीं। उन्होंने राधिका-अनंत के लिए स्पेशल पर्फॉर्मेंस भी दिया था। जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई थी। 

Image credits: Instagram

दूसरे प्री वेडिंग में शकीरा का जलवा

वहीं दूसरे प्री वेडिंग फक्शन के लिए कोलबिंयन सिंगर शकीरा का नाम आ रहा है। वरिपोर्ट्स की मानें तो पर्फॉर्मेंस के लिए 25 करोड़ चार्ज करेंगी। शकीर की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है। 

Image credits: pinterest

रिहाना ने चार्ज किए थे 74 करोड़

इससे पहले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए रिहाना ने लगभग 74 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। उन्होंने प्री वेडिंग के पहले दिन शानदार पर्फॉर्मेंस दी थी। 

Image credits: Instagram

रिहाना की फैन राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट रिहाना की फैन थीं। उन्होंने स्टेज पर साथ में एंजॉय करते हुए देखा गया था। फिलहाल हर किसी की नजरें अब शकीरा की पर्फॉमेंस  पर टिकी हैं। 

Image credits: Instagram

चांद भी देख कर शर्मा जाएगा ,जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 लहंगे

बस 4 स्टेप में चमकेगी स्किन ,अनमोल है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन

बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस

खूबसूरती के लिए उड़ाए 2000 करोड़,है सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक