Hindi

बस 4 स्टेप में चमकेगी स्किन ,अनमोल है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन

Hindi

रातों रात तृप्ति बनी थीं नेशनल क्रश

तृप्ति डिमरी की एक्टिंग और  खूबसूरती के लोग दीवाने हैं । तृप्ति की स्किन कुदरती तौर पर  बेदाग है लेकिन शूटिंग और मेकअप के कारण उन्हें अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोने से पहले  करती हैं फेस वाश

 तृप्ति 4 स्टेप स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। रात में सोने से पहले वो सबसे पहले जेंटल क्लींजर से फेस वाश करती हैं। और चेहरे की गंदगी और मेकअप को अच्छे से क्लीन करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेस ग्लो के लिए विटामिन सी सीरम

दूसरे स्टेप में तृप्ति विटामिन सी सीरम फेस पर लगाती हैं। । विटामिन सी सीरम से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेहरे की नरमी के लिए मॉइस्चराइज़र

तीसरे स्टेप में तृप्ति चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं ताकि उनकी स्किन मुलायम बनी रही।

Image credits: Instagram
Hindi

सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं तृप्ति

चौथे स्टेप में तृप्ति  सनस्क्रीन लगाकर अपना स्किन केयर रूटीन पूरा करती हैं। सनस्क्रीन वो अपने हैंडबैग में हमेशा रखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आइस क्यूब्स का इस्तेमाल

तृप्ति अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़े मलती हैं।  ऐसा करने पर स्किन को टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं, झुर्रियों की दिक्कत कम होती है और त्वचा का ब्लड फ्लो बेहतर होता है। 

Image credits: Instagram

बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस

50 में छाएगी 25 सी जवानी , पहनकर तो देखें नम्रता शिरोडकर के 7 सूट

कॉकटेल पार्टी में लगेंगी बवाल!Try करें Shanaya Kapoor के बॉडीकॉन ड्रेस

टेलर भैया कॉपी करेंगे डिजाइन, जब सिलवाएंगी 8 डिजाइनर ब्लाउज