चांद भी देख कर शर्मा जाएगा ,जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 लहंगे
Image credits: Instagram
पाइन ग्रीन लहंगा
पाइन ग्रीन कलर के लहंगे पर सिक्विन का काम है।जान्हवी ने ब्रॉड नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहना है जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही है। खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
फ्यूशिया पिंक लहंगा
फ्यूशिया पिंक लहंगे पर थ्रेड वर्क है।जान्हवी ने प्लेन श्रग कैरी किया है।मिनिमल मेकअप,कानों में झुमकी और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड लहंगा
जान्हवी ने यहां नेचर थीम का प्रिंटेड लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने प्लेन व्हाइट दुपट्टा, मैचिंग चोकर, एचडी मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।
Image credits: Instagram
गोल्डन लहंगा
मरमेड स्टाइल गोल्डन लहंगे पर जरी, गोटा और सिक्विन का हेवी वर्क है। जान्हवी ने खुले बाल और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है।जान्हवी के गोल्डन लहंगे पर हैवी मिरर वर्क है। कानों में लेयर्ड इयरिंग, एचडी मेकअप और बालों का जुड़ा बनाकर जान्हवी ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड लहंगा
अगर आप कूल नजर आना चाहती हैं तो जान्हवी का प्रिंटेड लहंगा कॉपी कर सकती हैं उन्होंने नूडल्स ट्रैप चोली पहना है। स्टोन चोकर, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
ऑरेंज लहंगा
ऑरेंज कलर के लहंगे पर गोटे और सिक्विन का काम है। जान्हवी ने लाइट मेकअप कोरल ज्वेलरी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।