Lifestyle

चांद भी देख कर शर्मा जाएगा ,जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 8 लहंगे

Image credits: Instagram

पाइन ग्रीन लहंगा

पाइन ग्रीन कलर के लहंगे पर सिक्विन का काम है।जान्हवी ने ब्रॉड नेक क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहना है जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही है। खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्यूशिया पिंक लहंगा

फ्यूशिया पिंक लहंगे पर थ्रेड वर्क है।जान्हवी ने प्लेन श्रग कैरी किया है।मिनिमल मेकअप,कानों में झुमकी और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड लहंगा

जान्हवी ने यहां नेचर थीम का प्रिंटेड लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने प्लेन व्हाइट दुपट्टा, मैचिंग चोकर, एचडी मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।

Image credits: Instagram

गोल्डन लहंगा

मरमेड स्टाइल गोल्डन लहंगे पर जरी, गोटा और सिक्विन का हेवी वर्क है। जान्हवी ने खुले बाल और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क इन दिनों ट्रेंड में है।जान्हवी के गोल्डन लहंगे पर हैवी मिरर वर्क है। कानों में लेयर्ड इयरिंग, एचडी मेकअप और बालों का जुड़ा बनाकर जान्हवी ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रिंटेड लहंगा

अगर आप कूल नजर आना चाहती हैं तो  जान्हवी का प्रिंटेड लहंगा कॉपी कर सकती हैं उन्होंने नूडल्स ट्रैप चोली पहना है। स्टोन चोकर, खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑरेंज लहंगा

ऑरेंज कलर के लहंगे पर गोटे और सिक्विन का काम है। जान्हवी ने लाइट मेकअप कोरल ज्वेलरी और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बस 4 स्टेप में चमकेगी स्किन ,अनमोल है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन

बूढ़ी कहकर चिढ़ाते थे, मोटापे से चिढ़ खाकर महिला ने किया 50 KG वेट लॉस

खूबसूरती के लिए उड़ाए 2000 करोड़,है सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक

50 में छाएगी 25 सी जवानी , पहनकर तो देखें नम्रता शिरोडकर के 7 सूट