चेहरे का बढ़ जाएगा दोगुना नूर, जब पहनेंगी Deepika Padukone सी 7 Saree
Hindi

चेहरे का बढ़ जाएगा दोगुना नूर, जब पहनेंगी Deepika Padukone सी 7 Saree

ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

जालीदार ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ दीपिका पादुकोण ने हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी वियर की है। गर्मियों में आप डिजानर ब्लउज के साथ प्लेन साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
प्लीटेड वाइब्रेंट कलर साड़ी
Hindi

प्लीटेड वाइब्रेंट कलर साड़ी

प्लीटेड साड़ियां प्लेन रहती हैं लेकिन यह लुक को फैशनेबल बनाती हैं। आप ऐसी साड़ियों के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
साटन साड़ी
Hindi

साटन साड़ी

प्लेन लुक को फैशनेबल कैसे बनाया जाए, यह कोई दीपिका से सीखे। बैकलेस ब्लाउज के साथ दीपिका ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है।ब्लैक पट्टी में सीक्वेन वर्क बॉर्डर लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी

दीपिका की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ थ्रेड एंब्रॉयडरी साड़ी वियर करें। गर्मियों में कॉटन एंब्रॉयडरी साड़ी गॉर्जियस लुक देती हैं।

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

सीक्वेन वर्क से सजी मल्टीकलर साड़ी के साथ दीपिका ने सीक्वेन ब्लू ब्लाउज वियर किया है। साड़ी लुक को इनहेंस करने के लिए ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें। 

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
Hindi

सीक्वेन साड़ी

ट्रांसपेरेंट व्हाइट कलर की सीक्वेंस साड़ी में जरी वर्क का बॉर्डर खास है।ऐसी साड़ियां पार्टी वियर लुक के लिए परफेक्ट रहती है।

Image credits: instagram/ Deepika Padukone
Hindi

गोल्डन वर्क साड़ी

दीपिका ने शादी के बाद गोल्डन जरी से पट्टी बॉर्डर साड़ी वियर की थी। नई नवेली दुल्हन दीपिका की व्हाइट गोल्डन साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram/ Deepika Padukone

सुरों की मल्लिका को सुनाई देना हुआ बंद, Alka Yagnik को हुई ये बीमारी

खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse

पति को नहीं पसंद स्लीवलेस तो Try करें Isha Ambani के 8 Blouse Designs

7 फेरों से पहले Radhika Merchant की प्री-वेडिंग के 7 Look, कौन-सा खास?