पिया मन भाएगी दुल्हन जब फॉलो करेगी,सोनाक्षी सिन्हा का स्किन केयर रूटीन
Hindi

पिया मन भाएगी दुल्हन जब फॉलो करेगी,सोनाक्षी सिन्हा का स्किन केयर रूटीन

गर्म पानी से दिन की शुरुआत
Hindi

गर्म पानी से दिन की शुरुआत

सोनाक्षी अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी से करती हैं। उनका मानना है सुबह गर्म पानी पीने से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है और शरीर से टॉक्सिन पदार्थ बाहर निकल जाता है।

Image credits: Instagram
एलोवेरा जेल की मालिश
Hindi

एलोवेरा जेल की मालिश

सोनाक्षी अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल में बादाम का तेल और जोजोबा मिलाकर चेहरे की मालिश करती हैं।

Image credits: Instagram
सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं सोनाक्षी
Hindi

सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं सोनाक्षी

अपने चेहरे को साफ करने के लिए सोनाक्षी CTM रूटीन यानी की क्लींजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना नहीं भूलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मुल्तानी मिट्टी

फेस ग्लो के लिए सोनाक्षी  मार्किट से क्रीम के बजाय मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

घी और नारियल तेल का मसाज

स्किन रूखी होने पर सोनाक्षी अपने चेहरे पर घी और नारियल तेल मिक्स करके मसाज करना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रात में करती है चेहरे की सफाई

हैवी मेकअप  और लॉन्ग शूटिंग शेड्यूल के कारण सोनाक्षी रात में सोने से पहले अपनी स्किन की अच्छे से सफाई करती हैं।

Image credits: Instagram

कर्वी- टोंड फिगर पर जचेंगी, सिंघम एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की 7 Saree

चेहरे का बढ़ जाएगा दोगुना नूर, जब पहनेंगी Deepika Padukone सी 7 Saree

सुरों की मल्लिका को सुनाई देना हुआ बंद, Alka Yagnik को हुई ये बीमारी

खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse