Lifestyle

कर्वी- टोंड फिगर पर जचेंगी, सिंघम एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की 7 Saree

Image credits: instagram/kajal aggarwal

बूटी प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

गर्मियों में ऑर्गेंजा साड़ी के ढेरों ऑप्शन रहते हैं।आप एम्ब्रॉयडरी,बूटी प्रिंट से लेकर हैवी थ्रेड वर्क वाली साड़ियां चुन सकती हैं। काजल बूटी प्रिंट पीली साड़ी में हसीन लग रही हैं।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

सीक्वेन साड़ी

ग्लैमरस लुक के लिए काजल अग्रवाल की मेरून रंग की सीक्वेंस साड़ी से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। ऐसी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

टिशू सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी से सजी टिशु सिल्क साड़ी भले ही हल्के फैब्रिक की हो लेकिन इसका एंब्रॉयडरी वर्क हैवी लुक दे रहा है। पार्टीवियर लुक के लिए ऐसी साड़ी चुनें।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

मल्टीकलर कॉटन साड़ी

मल्टी कलर की कॉटन साड़ी हर किसी की वार्डरोब में होनी चाहिए। ऐसी साड़ियां गर्मी से राहत देने के साथ ही एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

एम्ब्रॉयडर्ड नेट साड़ी

अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो एंब्रायडर्ड नेट साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।आप किसी भी फंक्शन में ऐसी साड़ियां पहन सकती हैं।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

जरी वर्क सिल्क साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी में सिल्वर जरी वर्क हुआ है। साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए काजन अग्रवाल ने पिंक बूटा प्रिंट ब्लाउज और नेकलेस कैरी किया है। 

Image credits: instagram/kajal aggarwal

कटआउट फ्लोरल साड़ी

पेस्टल कलर की साड़ी में बॉर्डर की तरफ फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं। इस तरह की साड़ियां गर्मियों में किसी भी ओकेजन में आप वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram/kajal aggarwal

हवा में उड़ता राजमहल, 250 कारें,ऐसी लाइफ जीता है भगोड़ा विजय माल्या

चेहरे का बढ़ जाएगा दोगुना नूर, जब पहनेंगी Deepika Padukone सी 7 Saree

सुरों की मल्लिका को सुनाई देना हुआ बंद, Alka Yagnik को हुई ये बीमारी

खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse