भतीजे को आशीर्वाद देने फैमिली संग पहुंचे Anil Ambani,देखें Photos
lifestyle Mar 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होंगे। जिसके लिए दूर-दूर गेस्ट पहुंच रहे हैं। हॉलीवुड बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं।
Image credits: Social media
Hindi
परिवार संग पहुंचे अनिल अंबानी
भाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और भतीजे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए अनिल अंबानी (Anil Ambani) परिवार संग पहुंचे।
Image credits: our own
Hindi
कैजुअल लुक में नजर आएं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी (Anil Ambani) को रिलायंस ग्रीन्स में कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू डेनिम जीन्स के साथ मैचिंग ब्लू चेक शर्ट और ब्लैक शूज वियर किए थे।
Image credits: our own
Hindi
आनंद पीरामल भी पहुंचे जामनगर
अनिल अंबानी के अलावा ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी जामनगर पहुंच गए हैं। उन्हें फ्लोलर प्रिंट कुर्ता सेट में देखा गया।
Image credits: our own
Hindi
आमिर खान भी होंगे शामिल
प्री-वेडिंग फंक्शन में आमिर खान भी शामिह होंगे। वह इसके लिए जामनगर पहुंच चुके हैं। जहां रेड कलर के अफगानी पैंट और जैकेट में नजर आएं। फैंस को उनका लुक पसंद नहीं आ रहा है।
Image credits: our own
Hindi
महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी सिंह
अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी संग वेन्यू पर पहुंचे। जहां उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए।
Image credits: our own
Hindi
भारत आए META के CEO मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी META के CEO मार्क जुकरबर्ग भी लेडी लव के साथ जामनगर पहुंचे। जहां फूलों की माला और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया।