Lifestyle

भतीजे को आशीर्वाद देने फैमिली संग पहुंचे Anil Ambani,देखें Photos

Image credits: our own

राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होंगे। जिसके लिए दूर-दूर गेस्ट पहुंच रहे हैं। हॉलीवुड बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं।

Image credits: Social media

परिवार संग पहुंचे अनिल अंबानी

भाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और भतीजे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए अनिल अंबानी (Anil Ambani) परिवार संग पहुंचे। 

Image credits: our own

कैजुअल लुक में नजर आएं अनिल अंबानी

अनिल अंबानी (Anil Ambani) को रिलायंस ग्रीन्स में कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू डेनिम जीन्स के साथ मैचिंग ब्लू चेक शर्ट और ब्लैक शूज वियर किए थे। 

Image credits: our own

आनंद पीरामल भी पहुंचे जामनगर

अनिल अंबानी के अलावा ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी जामनगर पहुंच गए हैं। उन्हें फ्लोलर प्रिंट कुर्ता सेट में देखा गया। 

Image credits: our own

आमिर खान भी होंगे शामिल

प्री-वेडिंग फंक्शन में आमिर खान भी शामिह होंगे। वह इसके लिए जामनगर पहुंच चुके हैं। जहां रेड कलर के अफगानी पैंट और जैकेट में नजर आएं। फैंस को उनका लुक पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: our own

महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी सिंह

अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी संग वेन्यू पर पहुंचे। जहां उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। 

Image credits: our own

भारत आए META के CEO मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी  META के CEO मार्क जुकरबर्ग भी लेडी लव के साथ जामनगर पहुंचे। जहां फूलों की माला और पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया। 

Image credits: Facebook

Trump की बेटी इवांका से MS धोनी तक,जामनगर पहुंचे ये VIP सितारे

अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश

नन्द पूछेगी डिज़ाइनर का नाम !जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण के बैकलेस ब्लाउज

कौन हैं अनंत अम्बानी की Fashionista सास ! फैशन सेन्स के लिए हैं फेमस