प्रेग्नेंट दीपिका से लेकर Hot मौनी तक, सबने Saree Look में फूंक दी जान
Image credits: Instagram
सिल्वर जरी साड़ी
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत ब्लू कलर की सिल्वर जरी साड़ी पहनी। दीपिका का पर्ल गोल्डन नेकलेस परफेक्ट मैच है।
Image credits: Instagram
दीपिका के चेहरे में प्रेग्नेंसी ग्लो
मिनिमल मेकअप में भी दीपिका पादुकोण ग्लो कर रही हैं। ड्रॉप ईयरिंग्स और सेंटर पार्ट बन लुक में दीपिका पादुकोण ने संगीत सेरेमनी में कहर ढा दिया।
Image credits: Instagram
जरी ब्राउन साड़ी में मौनी राय
अपनी हॉट अदाओं से इंटरनेट का पारा चढ़ाने वाली एक्ट्रेस मौनी राय भी अनंत अंबानी के संगीत में गॉर्जियस नज़र आईं। मौनी ने जरी ब्राउन साड़ी और डीप स्क्वायर कट ब्लाउज संग लुक पूरा किया।
Image credits: our own
सीक्वेन वर्क साड़ी में दिशा पाटनी
दिशा पाटनी कम ही मौकों में साड़ी पहनती हैं। दिशा का ये साड़ी लुक वाकई कमाल है। स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज और सीक्वेन वर्क साड़ी एक्ट्रेस को स्टनिंग लुक दे रही है।
Image credits: our own
खुशी कपूर की पिंक सीक्वेन साड़ी
जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर पिंक सीक्वेन साड़ी में कमाल लगीं। लुक को कूल बनाने के लिए खुशी ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया। साथ में डायमंड ज्वेलरी से लुक पूरा किया।
Image credits: our own
धक-धक गर्ल की ट्रांसपेरेंट साड़ी
माधुर दीक्षित ने राधिका मार्चेंट की संगीत सेरेमनी में लोगों का दिल धड़का दिया। एक्ट्रेस ने गोल्डन जरी वर्क साड़ी के साथ हैवी गोल्ड कुंदन नेकलेस पहना था।
Image credits: our own
ब्लू नेट साड़ी
एक्ट्रेस निमृत कौर भी साड़ी लुक में कमाल लगीं। सिल्वर जरी वर्क वाली ब्लू साड़ी में निमृत ने 3/4 स्लीव का एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहना था।