Hindi

भाभियों पर ननद पड़ी भारी! Isha Ambani ने पहना 90 करोड़ का लहंगा

Hindi

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से शादी रचाने वाले हैं। दोनों के प्री-वेडिंग 1-3 मार्च तक जामगर में होंगे। वहीं शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। 

Image credits: social media
Hindi

शादी की तैयारियों में जुटा अंबानी परिवार

शादी को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं रख गई है। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में मार्क जुकरबर्ग से लेकर सिंगर रिहाना तक देश विदेश के कई बड़े मेहमान शामिल होंगे। 

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी की शादी में खर्च हुए 700 करोड़

अनंत अंबानी की शादी से पहले ईशा अंबानी की शादी हुई थी। जहां मुकेश अंबानी ने 700 करोड़ रुपए खर्च किए। लाडली बेटी की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में शुमार है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी ने पहना इतना महंगा लहंगा

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों ही बेटी ईशा पर जान छिड़कते हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। ईशा ने शादी में दुनिया का सबसे महंगा लहंगा पहना था। 

Image credits: insta
Hindi

90 करोड़ के लहंगे में बनीं दुल्हन

ईशा ने अबू जानी और संदीप खोजला का डिजाइन किया हुआ वेडिंग लहंगा पहना था। जो 90 करोड़ का था। लहंगे में आइवरी वर्क था। ईशा ने नीता अंबानी की 35 साल पुरानी साड़ी का दुपट्टा लिया था।

Image credits: insta
Hindi

ईशा अंबानी का वेडिंग लहंगा

ईशा अंबानी के वेडिंग लहंगे की खासियत है कि उसमें फूल,जाली क्रिस्टल और सेक्विन्स वर्क को हाइलाइट किया था। वहीं उन्होंने हाफ स्लीव ब्लाउज और ट्यूल टुपट्टे संग लुक कंप्लीट किया था। 

Image credits: insta
Hindi

आनंद पीरामल से रचाई शादी

ईशा अंबानी की शादी देश के अरबपति परिवारों में शामिल पीरामल ग्रुप के बेटे आनंद पीरामल से हुई थी। ईशा दो जुड़वां बच्चों की मां हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ईशा की शादी में बॉलीवुड स्टार्स ने फूड किया सर्व

रिपोर्ट्स बताती हैं ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स मेहमानों को खाना परोसते नजर आए थे। जिसकी तस्वीरें वायरल थीं। बिग बी,किंग खान और आमिर खान का नाम शामिल है।

Image credits: insta

महफिल की बनेगी जान,अगर पहन लिए 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

वो पलट कर देखने को होंगे मजबूर ! कॉपी करें यामी गौतम का साड़ी स्टाइल

डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन