Lifestyle
टर्टल नेक ब्लाउज लुक को रॉयल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। आप भी हैवी एब्रांयडरी में टर्टल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज गजब लगेंगे।
टर्टल नेक में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन और हैवी दोनों साड़ियों संग वियर किया जा सकता है। रेडीमेड इस पैर्टन पर कई डिजाइन मिल जाएंगे जिसे आप चुन सकती हैं।
डिफरेंट लुक के लिए कॉलर नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे सिलवा रेडीमेड भी ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज संग हैवी इयररिंग्स अवॉइड करें। लाइट मेकअप और छोटे इयररिंग्स पहनें।
लीफ डिजाइन ब्लाउज क्लासी लुक देता है। आप कॉलर नेक में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। इसके साथ ज्वेलरी की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
फ्लोरल प्रिंट में राउंड नेक ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिससे आप प्लेन और कंट्रास्ट दोनों साड़ी संग वियर कर सकें। लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
अगर ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहननी है तो बलून स्लीव डिजाइन ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ राउंड नेक ब्लाउज फ्लॉन्ट होगा। आप सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक पूरा सकती हैं।
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ फबते है। अगर हैवी ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बनाए। खास बात ब्लाउज ज्वेलरी नहीं मांगते हैं। आप जो जूलरी लुक संग अटायर कंप्लीट करें।
कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो श्रग डिजाइन ब्लाउज ट्राई करें। ये दिखने में सिंपल और यूनिक लगते हैं। ब्लाउज संग ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लाइट मेकअप संग ये ब्लाउज खिलेंगे।