महफिल की बनेगी जान,अगर पहन लिए 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

महफिल की बनेगी जान,अगर पहन लिए 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

टर्टल नेक ब्लाउज
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

टर्टल नेक ब्लाउज लुक को रॉयल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। आप भी हैवी एब्रांयडरी में टर्टल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये ब्लाउज गजब लगेंगे। 

Image credits: our own
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

टर्टल नेक में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन और हैवी दोनों साड़ियों संग वियर किया जा सकता है। रेडीमेड इस पैर्टन पर कई डिजाइन मिल जाएंगे जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
कॉलर नेक ब्लाउज
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

डिफरेंट लुक के लिए कॉलर नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे सिलवा  रेडीमेड भी ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज संग हैवी इयररिंग्स अवॉइड करें। लाइट मेकअप और छोटे इयररिंग्स पहनें।

Image credits: our own
Hindi

लीफ डिजाइन ब्लाउज

लीफ डिजाइन ब्लाउज क्लासी लुक देता है। आप कॉलर नेक में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। इसके साथ ज्वेलरी की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट में राउंड नेक ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिससे आप प्लेन और कंट्रास्ट दोनों साड़ी संग वियर कर सकें। लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

बलून स्लीव डिजाइन

अगर ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहननी है तो बलून स्लीव डिजाइन ब्लाउज ट्राई करें। मिनिमल मेकअप के साथ राउंड नेक ब्लाउज फ्लॉन्ट होगा। आप सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक पूरा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ फबते है। अगर हैवी ब्लाउज की तलाश है तो इसे ऑप्शन बनाए। खास बात ब्लाउज ज्वेलरी नहीं मांगते हैं। आप जो जूलरी लुक संग अटायर कंप्लीट करें।

Image credits: our own
Hindi

श्रग डिजाइन ब्लाउज

कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो श्रग डिजाइन ब्लाउज ट्राई करें। ये दिखने में सिंपल और यूनिक लगते हैं। ब्लाउज संग ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लाइट मेकअप संग ये ब्लाउज खिलेंगे। 

Image credits: our own

कॉफी के साथ मिलाएं ये चीज़ ! मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी

वो पलट कर देखने को होंगे मजबूर ! कॉपी करें यामी गौतम का साड़ी स्टाइल

डायमंड से कुंदन तक,यहां देखें Nita Ambani का जूलरी कलेक्शन

भारतीय लाइसेंस के दम पर इन 15 देशों में भी चला सकते हैं गाड़ी