डिजनी प्रिंसेस बनीं राधिका मर्चेंट, स्पेशल नेकलेस से लूट ली महफिल

Lifestyle

डिजनी प्रिंसेस बनीं राधिका मर्चेंट, स्पेशल नेकलेस से लूट ली महफिल

Image credits: instagram
<p>दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया। जहां वह स्काई ब्लू सिल्वर सीक्वेन वर्क ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं। उनका लुक डिजनी प्रिसेंस जैसमीन से मिलता जुलता है। </p>

प्री वेडिंग में राधिका मर्चेंट का प्रिंसेस लुक

दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट का लुक सामने आ गया। जहां वह स्काई ब्लू सिल्वर सीक्वेन वर्क ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं। उनका लुक डिजनी प्रिसेंस जैसमीन से मिलता जुलता है। 

Image credits: instagram
<p>राधिका मर्चेंट ने राजकुमारी लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया। उन्होंने मैचिंग एमराल्ड नेकलेस,हार्टशेप इयररिंग्स,डायमंड वॉच और बड़ी से रिगं पहनी थी। जो प्यारी लग रही है। </p>

राधिका की जलूरी ने खींचा ध्यान

राधिका मर्चेंट ने राजकुमारी लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया। उन्होंने मैचिंग एमराल्ड नेकलेस,हार्टशेप इयररिंग्स,डायमंड वॉच और बड़ी से रिगं पहनी थी। जो प्यारी लग रही है। 

Image credits: instagram
<p>वहीं सामने आई फोटोज में राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं। वह प्लेक सिल्वप पैंट सूट में दिख रहे हैं। जहां सिल्वर कलर का ब्रोच ध्यान खींच रहा है। </p>

अनंत अंबानी संग राधिका मर्चेंट

वहीं सामने आई फोटोज में राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं। वह प्लेक सिल्वप पैंट सूट में दिख रहे हैं। जहां सिल्वर कलर का ब्रोच ध्यान खींच रहा है। 

Image credits: instagram

आउटफिट के साथ सेटल मेकअप

राधिका मर्चेंट ने डिजनी गाउन के साथ मेकअप मिनिमल रखा। गिलटर आइज मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और मैचिंग स्किनटोन को चुना। जो बेहद सुंदर लग रहा है।

Image credits: instagram

राधिका मर्चेंट का गाउन कलेक्शन

ये पहली बार नहीं है जब राधिका मर्चेंट के गाउन की चर्चा हो रही है। इससे पहले उन्होंने पहले प्री वेडिंग में कोर्सेट गोल्डन गाउन चोकर डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स संग टीमअप किया था।

Image credits: instagram

राधिका मर्चेंट का फैशनेबल गाउन

राधिका मर्चेंट महफिल लूटना बड़े अच्छे से जानती हैं। उन्होंने एक इवेंट में ब्रोकेड वर्क थाई स्लिट गाउन स्टाइल किया। जिमें सिलकॉन वर्क था। इसमें भी वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

Image credits: instagram

वन शोल्डर पिंक गाउन

प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान राधिका का सिल्वर एंब्रॉयडरी वाला पिंक गाउन खूब पसंद किया गया था। उन्होंने लॉन्ग इयररिंग्स,मांग टीका और हैंड जूलरी संग इसे टीमअप किया जो यूनिक लग रही थी।

Image credits: instagram

एम्बेलिश ऑफ शोल्डर गाउन

राधिका मर्चेंट ने मेटा गाला में ब्लैक लाइवरी के पहने गाउन को रिक्रिएट किया था। जिसमें हजारों क्रिस्टल और कॉपर फाइल का यूज किया गया था। 

Image credits: instagram

पीछे-पीछे घूमेंगे पति, स्टाइल तो करें Shriya Sara जैसे 8 ब्लाउज

Shoking! 173 किलो के आदमी ने पैदल चलकर घटा लिया 83 Kg वजन,बदल गई काया

बकरीद में लगेंगी माशाअल्लाह, ट्राई करके देखें Sania Mirza के 8 सूट

बिना डाइटिंग Ekta Kapoor हुईं स्लिम, इस सीक्रेट से कम किया वजन