Lifestyle

पीछे-पीछे घूमेंगे पति, स्टाइल तो करें Shriya Sara जैसे 8 ब्लाउज

Image credits: insta-shriya_saran1109

थ्री डी वर्क ब्लाउज डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप थ्री डी वर्क ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। बाजार में एक हजार के अंदर इस तरह के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta-shriya_saran1109

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आटफिट को ग्लैमरस बनाता है। अगर आप भी नेकलाइन को फ्लॉन्ट करते हुए इसे टीमअप कर सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta-shriya_saran1109

स्टोनवर्क ब्लाउज डिजाइन

श्रिया सरन ने ब्लू सा़ड़ी के साथ डिजाइन स्टोनवर्क गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया है। अगर ग्लैम लुक चाहती हैं तो बिना देरी के इसे स्टाइल करें। ऐसा आउटफिट लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta-shriya_saran1109

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए आ श्रेया सरन का ऑप शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकती है। इसके साथ आप चोकर नेकलेस भी खिलेगा।  लहंगे के साथ ये ब्लाउज बेहद प्यार लगता है। 

Image credits: insta-shriya_saran1109

थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

अगर आप महरानी लुक पसंद करती हैं तो अटायर में थ्रेड एंब्रॉयडरी रॉयल लुक का तड़का लगाएगी। आप ज्यामिति डिजाइन में इसे सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी झुमके प्यारे लगेंगे। 

Image credits: insta-shriya_saran1109

ट्राइगंल बैकलेस ब्लाउज

अगर आप बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए ट्राइगंल डिजाइन बनवाएं। जिससे सारा फोकस बैक पर रहता है। आप इसे लहंगे के साथ वियर करें।

Image credits: insta-shriya_saran1109

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल हर किसी पर वी नेक ब्लाउज जंचता है। आप बंधनी या किसी भी प्लेन साड़ी के साथ श्रिया सरन जैसा सीक्वेन वर्क ब्लाउज कैरी कर सकती है। 

Image credits: insta-shriya_saran1109

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

श्रिया सरन ने व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ नेक लाइन फ्लॉन्ट करते हुए सिल्वर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। साथ में लीफ इयररिंग्स प्यारी लग रही है। आप साड़ी के साथ इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta-shriya_saran1109
Find Next One