लंदन का 900 साल पुराना होटल, जहां हो सकती है अनंत-राधिका की शादी
Hindi

लंदन का 900 साल पुराना होटल, जहां हो सकती है अनंत-राधिका की शादी

लंदन के आलीशान पार्क में शादी करेंगे अनंत और राधिका
Hindi

लंदन के आलीशान पार्क में शादी करेंगे अनंत और राधिका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट भारत में नहीं बल्कि लंदन के  Stoke Park में शादी कर सकते हैं। देखिए  Stoke Park की शानदार PHOTOS

Image credits: instagram
बेहद आलीशान है लंदन का  Stoke Park
Hindi

बेहद आलीशान है लंदन का Stoke Park

लंदन स्थित Stoke Park 300 एकड़ में बना हुआ है। इस एस्टेट होटल में 49 लग्जरी विला के साथ ही रेस्ट्रोरेंट भी है। इसकी खूबसूरती देखते देख कोई भी यहां आना चाहेगा। 
 

Image credits: instagram
Stoke Park रह चुका है एलिजाबेथ-2 का घर
Hindi

Stoke Park रह चुका है एलिजाबेथ-2 का घर

Stoke Park मुकेश अंबानी ने 2021 में 592 करोड़ रुपये में खरीदा था। 1066 में तैयार होटल को 1760 में रिनोवेट कराया गया। इस होटल में एलिजाबेथ-2 रह चुकी हैं। 
 

Image credits: instagram
Hindi

900 साल पुराना है Stoke Park का होटल

आपको सुनकर जरूर हैरानी होगी लेकन खूबसूरत Stoke Park सालों पुराना है। अंदर से इसके लग्जरी रूम्स और सुइट्स किसी महल से कम नहीं लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

Stoke Park के किनारे झील है आर्कषण का केंद्र

लंबे गार्डन में बने होटल का मुख्य आकर्षण इसके किनारे में बनी झील है। झीले के दूसरे किनारे से पार्क किसी महल से कम नज़र नहीं आता है। 

Image credits: instagram
Hindi

Stoke Park में गोल्फ कोर्स के साथ ही जिम, स्पा का भी है इंतजाम

Stoke Park में 5 स्टार होटल, तीन रेस्तरां और लाउंज, एक स्पा और जिम, 13 टेनिस कोर्ट और 27-hole चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फेमस हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड मूवी की हो चुकी है शूटिंग

ब्रिजेट जोन्स डायरी, टुमारो नेवर डाइज, जेम्स बॉन्ड सहित यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। 

Image credits: instagram

40 की उम्र में दिखेंगी 25 जैसी,रोजाना खाएं ये एंटी एजिंग फ्रूट्स...

Hanuman Jayanti: नीम करौली बाबा के चमत्कार जिन्हें आज भी किया जाता याद

14 साल से No डिनर, 55 की उम्र में Manoj Bajpayee की फिटनेस का राज....

देखते रह जाएंगे सैय्यां, पहनें Shruti Haasan जैसे Blouse Designs