Lifestyle
हनुमान जयंती के दिन बाबा नीम करौली के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है। जिन्हें उनके अनुयायी हनुमान जी का अवतार मानते हैं। बाबा नीम करौली केवल भारत नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध थे।
बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संत थे। उनके दर्शन के लिए PM मोदी,विराट कोहली अनुष्का शर्मा,Facebook Ceo मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी हस्तियां करती हैं।
देवभूमि उत्तराखंज स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। यहां तक बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं।
नीम करौली बाबा के अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं। ऐसी मान्यता है कि उन्हें ऐसी सिद्धियां प्राप्त थीं,जिससे उन्होंने कई बार बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं।
मान्यताओं के अनुसार एक बार कैंची धाम में भंडारा था जहां घी कम पड़ गया,ऐसे में नीम करौली बाबा ने शिप्रा नदी के जल का घी में बदल दिया था। ये चमत्कार देख हर कोई हैरान रह गया था।
कहा जाता है एक बार बाबा नीम करौली फूर्रुखाबाद की यात्रा पर थे,इस दौरान रास्ते में एक कुएं का पानी बेहद खारा था,उन्होंने चमत्कार से पानी को मीठा यानी पीने योग्य बना दिया था।
मान्यताओं के मुताबिक,एक भक्त कैंची धाम में दर्शन के दौरान मासिच लाना भूल गए थे और वह आरती नहीं कर पा रहे थे। तब बाबा नीम करौली ने हाथ से बत्तियों को छुआ था जिससे वे जल उठी थीं।