Hanuman Jayanti: नीम करौली बाबा के चमत्कार जिन्हें आज भी किया जाता याद
Image credits: pinterest
आखिर कौन है बाबा नीम करौली?
हनुमान जयंती के दिन बाबा नीम करौली के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है। जिन्हें उनके अनुयायी हनुमान जी का अवतार मानते हैं। बाबा नीम करौली केवल भारत नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध थे।
Image credits: pinterest
20वीं सदी के महान संते थे बाबा नीम करौली
बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संत थे। उनके दर्शन के लिए PM मोदी,विराट कोहली अनुष्का शर्मा,Facebook Ceo मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी हस्तियां करती हैं।
Image credits: pinterest
कैंची धाम में भक्तों की भीड़
देवभूमि उत्तराखंज स्थित नीम करौली बाबा के आश्रम कैंची धाम में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। यहां तक बड़ी-बड़ी हस्तियां भी आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं।
Image credits: pinterest
नीम करौली बाबा के चमत्कार
नीम करौली बाबा के अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं। ऐसी मान्यता है कि उन्हें ऐसी सिद्धियां प्राप्त थीं,जिससे उन्होंने कई बार बड़े-बड़े चमत्कार किए हैं।
Image credits: pinterest
घी में बदल दिया नदी का जल
मान्यताओं के अनुसार एक बार कैंची धाम में भंडारा था जहां घी कम पड़ गया,ऐसे में नीम करौली बाबा ने शिप्रा नदी के जल का घी में बदल दिया था। ये चमत्कार देख हर कोई हैरान रह गया था।
Image credits: pinterest
मीठा किया खारा कुएं पानी
कहा जाता है एक बार बाबा नीम करौली फूर्रुखाबाद की यात्रा पर थे,इस दौरान रास्ते में एक कुएं का पानी बेहद खारा था,उन्होंने चमत्कार से पानी को मीठा यानी पीने योग्य बना दिया था।
Image credits: pinterest
हाथ लगाते जल उंठी बत्तियां
मान्यताओं के मुताबिक,एक भक्त कैंची धाम में दर्शन के दौरान मासिच लाना भूल गए थे और वह आरती नहीं कर पा रहे थे। तब बाबा नीम करौली ने हाथ से बत्तियों को छुआ था जिससे वे जल उठी थीं।