Lifestyle

देखते रह जाएंगे सैय्यां, पहनें Shruti Haasan जैसे Blouse Designs

Image credits: insta

श्रुति हसन का बस्टियर ब्लाउज

आजकल बस्टियर ब्लाउज खूब चलन में है। आप भी श्रुति हसन की तरह बनारसी या किसी भी प्लेन स साड़ी के साथ प्लीजिंग नेकलाइन वाला बस्टियर ब्लाउज वियर कर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: insta

शिमरी वर्क ब्लाउज

ब्लैक साड़ी को यूनिक लुक देते हुए श्रुति हसन ने राउंड नेक पर फुल स्लीव शिमरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज वियर किया है। टेलर से 700-800 में इसे सिलवाएं। ये प्लेन साड़ी संग भी गजब लगेगा। 

Image credits: insta

हार्ट शेप डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो श्रुति हसन का हार्ट शे डीप नेक ब्लाउज ट्राई करें, ये ग्लैमरस लगने के साथ सेसी लुक दे रहा है। आप लेयर्ड चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा करें।

Image credits: insta

डबल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक साड़ी के साथ श्रुती हसन ने डबल स्लीव ब्लाउज डिजाइन वियर किया है। जहां नेक में यूनिक डिजाइन ध्यान खींच रही हैं जबकि लॉन्ग बर्फी कट स्लीव डिजाइनर है आप भी ये लुक चुन सकती हैं।

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

ग्रीन लहंगे के साथ श्रुति हसन ने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज पेयर किया है। आप भी वी इस तरह की डिजाइन लहंगे के लिए चुन सकती हैं,अगर साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज चुन रही हैं तो मेकअप लाइट रखें।

Image credits: insta

वी नेक फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज किसी भी साड़ी में कलर जोड़ने के लिए बेस्ट है। श्रुति हसन ने वी ने में ये ब्लाउज कैरी किया है,आप इसे रिक्रिएट करते हुए शर्ट डिजाइन में भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

वन स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज ग्लैमर को बढ़ा देते हैं,आप भी बैक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो श्रुति हसन जैस वन स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं,फ्रंट में वी नेक डिजाइन खिलेगा। 

Image credits: insta

हनुमान जी से सीखें ये लाइफ मैनेजमेंट की सीख, डर और हार भाग जाएगी दूर

48 में18 का लगता ये अरबपति,उड़ाए करोड़ों,जवानी के लिए खाता 110 गोलियां

7 करोड़ की गाड़ी में कपड़े बदलते हैं, 80 करोड़ के जेट में घूमते हैं

फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी