रानी-महरानी युग की आज जाएगी याद, देखें अंबानी लेडीज के बेशकीमती हार
lifestyle Jul 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी का रॉयल लुक
ईशा अंबानी ने छोटे भाई की शादी में एक से बढ़कर एक रॉयल साड़ी और लहंगे चुने। कपड़ों के साथ ही ईशा ने नीलम, एमरॉल्ड, डायमंड,मूंगा से लेकर पर्ल तक में सभी को नेकलेस में शामिल किया।
Image credits: instagram
Hindi
7 सालों में बना ईशा का 7 रत्न हार
ईशा अंबानी के सात रत्नों से मिलकर बने हार की भी खूब चर्चा रही। ईशा के हार में सात रत्न में हीरा, मूंगा, माणिक, पन्ना, मोती, नीलम, पुखराज, गोमेद, आपल लगाया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा का 'गार्डन ऑफ लव' हार
पिंक, ब्लू, ग्रीन, और ऑरेंग कलर के रेयर डायमंड से तैयार ईशा अंबानी के गार्डन ऑफ लव हार ने खूब लाइमलाइट लूटी। इस हार को बनाने में 4000 घंटे का समय लगा।
Image credits: instagram
Hindi
450 कैरेट डायमंड हार और ईयरिंग्स
श्र्लोका मेहता ने देवर की शादी में 450 कैरेट का डायमंड हार पहना था। हार में 350 कैरेट हीरा और ईयररिंग्स में 75 कैरेट डायमंड था।
Image credits: instagram
Hindi
1000 घंटे में तैयार नीता अंबानी का हार
बेटे की शादी में नीता अंबानी ने 100 कैरेट का पीले डायमंड के साथ खूबसूरत हार पहना था। 80 कैरेट पन्ना कट ड्रॉप के साथ हार की चमक देखने लायक है।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका का थ्री कॉम्बिनेशन हार
आशिर्वाद समारोह में राधिका ने जयश्री बर्मन की पेंटिंग वाले लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत हार पहना। हार में एमरॉल्ड, पर्ल और डायमंड का इस्तेमाल किया गया था।