Lifestyle
कलमकारी सिल्क साड़ी के साथ स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप फुल स्लीव से लेकर 3/4 स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
ग्रीन साड़ी के साथ अगर आप कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो मैजेंटा पिंक रंग जरूरचुनें। ग्रीन के डिफरेंट शेड में पिंक कलर बहुत अच्छा लुक देता है।
ग्रीन कलर के साथ अगर आप पिंक के अलावा कोई रंग चुनना चाहती हैं तो पर्पल रंग भी बेस्ट चॉइस है। आप साड़ी के फैब्रिक के मैचिंग ब्लाउज ही बनवाएं।
स्लीव्स में अगर आपको कुछ क्रिएटिविटी करनी ही है तो छोटी पफ स्लीव्स वाली ब्लाउज बनवाएं। आप ब्लाउज के बॉटम में कॉन्ट्रास्ट कलर का बॉर्डर स्टिच करा सकती हैं।
तसर सिल्क साड़ी के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप प्लेन सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर भी बहुत खूबसूरत दिख सकती हैं।
प्रिंटेड फ्लोरल सिल्क साड़ी देखने में बहुत यूनीक लुक देती हैं। ऐसी साड़ियों में छोटी स्लीव की बजाय बड़ी स्लीव्स वाले पफ डिजाइन ब्लाउन चुनें।
बोट नेकलाइन ब्लाउज भले ही देखने में सिंपल लगते हैं लेकिन यह रॉयल लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज डिजाइन के साथ फुल स्लीव्स पहन सकती हैं।