ब्रालेट-स्लीवलेस का गया फैशन,ट्रेंड में जूलरी से ये बने Blouse Design
Hindi

ब्रालेट-स्लीवलेस का गया फैशन,ट्रेंड में जूलरी से ये बने Blouse Design

ट्रेंड में जूलरी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ट्रेंड में जूलरी ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस, हैवी एंब्रॉडरी ब्लाउज की जगह इन दिनों जूलरी ब्लाउज ट्रेंड कर रहे हैं। जिसे ईशा अंबानी से जाह्नवी कपूर तक वियर कर चुकी हैं,ऐसे में जानते हैं आखिर ये कैसे तैयार होते हैं।

Image credits: instagram
डायमंड-पन्ना से सजे ब्लाउज में ईशा
Hindi

डायमंड-पन्ना से सजे ब्लाउज में ईशा

ईशा अंबानी ने सबसे पहले जड़ाऊ डायमंड,पन्ना-रूबी से बना ब्लाउज कैरी किया था। जिसे हाथों से बना गया है। इसमें गोल्ड-सिल्वर की कढ़ाई की गई है। जिसके बाद से ये ट्रेंड में आ गया।

Image credits: instagram
जाह्नवी ने पहना ट्रेडिशनल जूलरी ब्लाउज
Hindi

जाह्नवी ने पहना ट्रेडिशनल जूलरी ब्लाउज

अनंत-राधिका की शादी में जाह्नवी कपूर ने ट्रेडिशनल जूलरी ब्लाउज कैरी किया था। साउथ में ये आभूषण भगवान को चढ़ाए जाते हैं। उनका रियल गोल्ड ब्लाउज फैंस को खूब पसंद आया था।

Image credits: instagram
Hindi

सोने से बना ब्लाउज

नीता अंबानी फैशन की नई स्टेटमेंट कायम करना बूखबी जानती है। उन्होंने बेटे की शादी में लहंगा साड़ी के साथ प्योर गोल्ड की कढ़ाई वाली ब्लाउज पहना था,जिसे खूब सुर्खियां मिली थीं। 

Image credits: Our own
Hindi

राधिका मर्चेंट गोल्ड ब्लाउज

राधिका मर्चेंट ने विदाई में प्योर सिंदूरी लहंगे के साथ गोल्ड ब्लाउज वियर किया है। जिसमें 22 कैरेट सोने से कढ़ाई की गई है। आने वाली दुल्हनों के लिए ये आउटफिट भी ट्रेंड में रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडेंट जूलरी ब्लाउज

शर्वरी वाघ ने ब्रॉड यू नेक डिजाइन में ऑक्सीडेंट जूलरी से बना ब्लाउज कैरी किया है,जिसे अबू जानी संदीप घोसला ने येलो सिक्ल फैब्रिक पर तैयार किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल हैं जूलरी ब्लाउज

बता दें, जूलरी ब्लाउज डिजाइन कोई नया नहीं है। इसे साउथ इंडिया में ट्रेडिशनल ब्लाउज की तरह दुल्हन पहनती हैं। ईशा अंबानी-जाह्नवी कपूर के पहनने के बाद ये ट्रेंड में आ गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

महंगे होते हैं जूलरी ब्लाउज डिजाइन

वहीं जूलरी स्टोन और डायमंड से बने ब्लाउज डिजाइन काफी महंगे होते हैं। इन्हें कस्टमाइज कराना पड़ता है। इन ब्लाउज की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक जाती है। 

Image credits: instagram

अमीरी में पीछे नहीं Hardik Pandya की Ex Wife, यूं कमाती हैं करोड़ों

Sawan में ग्रीन साड़ियों संग पहनें 8 Stylish Blouse,लगेंगी हुस्न परी

जमकर फ्लॉन्ट करेंगी कर्वी फिगर,फॉलो करें Ridhima Pandit का सीक्रेट

22k की साड़ी में खूबसूरत 'स्त्री', Shraddha Kapoor का Red Saree लव