अमीरी में पीछे नहीं Hardik Pandya की Ex Wife, यूं कमाती हैं करोड़ों
Hindi

अमीरी में पीछे नहीं Hardik Pandya की Ex Wife, यूं कमाती हैं करोड़ों

हार्दिक पांड्या का तलाक
Hindi

हार्दिक पांड्या का तलाक

4 साल साथ रहने के बाद पॉपुलर कपल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविच ने अलग होने का फैसल कर लिया है। दोनों 3 साल के बेटे अगस्तया के मां-बाप हैं। 

Image credits: insta-natasastankovic
लगातार आ रही थीं तलाक की खबरें
Hindi

लगातार आ रही थीं तलाक की खबरें

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा था कि नताशा-हार्दिक तलाक लेने वाले हैं। हालांकि दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया जब जाकर आफिशियल स्टेटमेंट जारी की गई है।

Image credits: insta-natasastankovic
नताशा को मिलेगी 70 फीसदी प्रॉपर्टी?
Hindi

नताशा को मिलेगी 70 फीसदी प्रॉपर्टी?

हार्दिक-नताशा तलाक पर दावा किया जा रहा था कि क्रिकेटर को पत्नी को अपनी प्रॉपर्टी का लगभग 70 फीसदी हिस्सा देना होगा हालांकि इस बातों में कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। 

Image credits: insta-natasastankovic
Hindi

नताशा स्टानकोविच का करियर

नताशा स्टानकोविच सर्बिया की रहने वाली हैं। उन्होंने 2013 में टीवी डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी बादशाह के डीजे वाले बाबू गाना बजा दे गाने से मिली थी। 

Image credits: insta-natasastankovic
Hindi

अलि गियोनी संग रिलेशन में थी नताशा

नताशा ने अली गियोनी संग रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बंटोरी थी लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और फिर नताशा-हार्दिक की रिंग सेरेमनी ने सभी को हैरान कर दिया था। 

Image credits: insta-natasastankovic
Hindi

शादी से पहले हुईं प्रेगनेंट

वहीं हार्दिक-नताशा शादी से पहले पेरेंट्स बन गए थे हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान नताशा-हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की, बीते साल दोनों ने धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी।

Image credits: insta-natasastankovic
Hindi

नताशा स्टानकोविच की नेटवर्थ

वहीं हार्दिक पांड्या से शादी के बाद नताशा को जमकर फेम मिला। उन्हें आज हर कोई जानता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 21 करोड़ के आसपास है। 

Image credits: insta-natasastankovic
Hindi

हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ

हार्दिक पांड्या BCCI से ए लिस्ट प्लेयर हैं। जिससे वह 15 करोड कमाते है। इसके साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट,एड के जरिए भी वह अच्छी कमाई करते हैं। हार्दिक की नेटवर्थ 91 करोड़ के आसपास है। 

Image credits: insta-natasastankovic

Sawan में ग्रीन साड़ियों संग पहनें 8 Stylish Blouse,लगेंगी हुस्न परी

जमकर फ्लॉन्ट करेंगी कर्वी फिगर,फॉलो करें Ridhima Pandit का सीक्रेट

22k की साड़ी में खूबसूरत 'स्त्री', Shraddha Kapoor का Red Saree लव

भाभी ऐश्वर्या से कम नहीं ननद श्वेता बच्चन, पहनती हैं ऐसे बोल्ड आउटफिट