Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है पीला रंग
Hindi

Vidya Balan का लहंगे में सिद्धिविनायक का आशिर्वाद, खास है पीला रंग

अनंत अंबानी की शादी में विद्या बालन का लुक
Hindi

अनंत अंबानी की शादी में विद्या बालन का लुक

अनंत अंबानी की शादी में सेलिब्रिटीज ने महंगे और डिजाइनर आउटफिट से वियर किए थे। विद्या बालन के पीले रंग के घाघरे ने महफिल लूट ली। विद्या के इस लहंगे में खास बात है इसका रंग। 

Image credits: instagram
कस्टमाइज येलो कलर लहंगा
Hindi

कस्टमाइज येलो कलर लहंगा

विद्या बालन ने re- ceremonial लेबल का कस्टमाइज लहंगा चुना। पीले रंग का लहंगे में विद्या बालन की खूबसूरती देखने लायक लग रही है। 

Image credits: instagram
चंदेरी सिल्क लहंगा
Hindi

चंदेरी सिल्क लहंगा

विद्या बालन ने चंदेरी सिल्क गोटा लहंगा वियर किया था। लहंगे का पीला रंग इसलिए खास है क्योंकि इसे सिद्धिविनायक में चढ़े पीले रंग के फूलों के रंग से रंगा गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडीशनल चोली

लहंगे की चोली में मैटल और ग्लास बीड्स की एम्ब्रॉयडरी की गई है। इसे बनाने में 100 घंटे का समय लगा। ट्रेडीशनल चोली में रूबी लाल रंग की मोतियों में लटकन खूबसूरत है।
 

Image credits: instagram
Hindi

अस्सी कली का घाघरा

इंदिरा अस्सी काली घाघरा की खास बात इसपर किया गया मैटल थ्रेड और ग्लास बीड्स का वर्क है। 24 मीटर के घेरे में बना लहंगा कई मायनों में विद्या को रॉयल लुक दे रहा है

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन की स्टेटमेंट ज्वेलरी

विद्या बालन ने पीले रंग के घाघरे को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मांग टीका संग पूरा किया है। साथ में बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप विद्या को क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

पति उतारेंगे बार-बार नजर,जब सावन में पहनेंगी 8 Green Saree Design

16 वां सावन हो या 26वां, Avika Gor से 8 साड़ी-सूट में खिल जाएगा रूप

Sawan Vrata 2024: फलाहारी में खाएं आलू की 8 डिश,दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

सावन में रहेंगी एक दम फिट.जानें TV की पार्वती का डाइट प्लान