ख़ानदानी रईस लगेंगी , पहन कर तो देखें Hina khan के कॉटन सूट
Hindi

ख़ानदानी रईस लगेंगी , पहन कर तो देखें Hina khan के कॉटन सूट

ऑरेंज कॉटन सूट
Hindi

ऑरेंज कॉटन सूट

हिना ने कॉटन का ऑरेंज सूट पहना है जिस पर व्हाइट थ्रेड वर्क है। बालों की पोनीटेल और गॉगल के साथ हिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह कूल लग रही है।

Image credits: our own
यलो रेयान कुर्ता सेट
Hindi

यलो रेयान कुर्ता सेट

गर्मियों में अगर आप हिना खान के इस रेयान कुर्ता सेट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करती हैं तो कंफर्टेबल के साथ-साथ आपका लुक भी फ्रेश लगेगा। 

Image credits: our own
कॉटन शरारा सेट
Hindi

कॉटन शरारा सेट

हिना ने मजेंटा कॉटन कुर्ती पर येलो शरारा कहना है। कानों में हैवी मोतियों की झुमकी पहनी है। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह का एथेनिक आउटफिट 1500 रु में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

शरारा सेट

रेयान के शरारा सेट पर फ्लोरल प्रिंट और एंब्रॉयडरी है। गर्मियों के लिए हिना का यह शरारा सेट बहुत कंफर्टेबल रहेगा। इसके साथ आप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग करी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

येलो चिकनकारी कुर्ता सेट

चिकनकारी के कुर्ता सेट गर्मियों के लिए शानदार होते हैं। समर्स के हिसाब से इसमें कलर्स भी बहुत सूथिंग होते हैं। इसके साथ कानों में छोटा स्टड्स सुंदर लगता है।

Image credits: our own
Hindi

आईसी ब्लू कॉटन कुर्ता सेट

आईसी ब्लू कलर गर्मियों में आंखों को ठंडक देता है। हिना के कॉटन सूट पर हैवी थ्रेड एंब्रायडरी है और लेस अटैच्ड है। कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से हिना ने लुक को कंप्लीट किया  हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

पिंक कॉटन कुर्ता सेट

पिंक कलर गर्मियों में सूथिंग लगता है। हिना ने लेस अटैच्ड थ्रेड एंब्रायडर्ड कॉटन कुर्ता सेट पहना है। कानों में ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लोक कंप्लीट किया है जिसमें वह प्यारी लग रही है।

Image credits: our own

लंदन का 900 साल पुराना होटल, जहां हो सकती है अनंत-राधिका की शादी

40 की उम्र में दिखेंगी 25 जैसी,रोजाना खाएं ये एंटी एजिंग फ्रूट्स...

Hanuman Jayanti: नीम करौली बाबा के चमत्कार जिन्हें आज भी किया जाता याद

14 साल से No डिनर, 55 की उम्र में Manoj Bajpayee की फिटनेस का राज....