Lifestyle

74 की उम्र में 210 Cr फीस, एक फिल्म से 357% बढ़ गई नेट वर्थ...

फेमस एक्टर रजनीकांत की फिल्म ‘थलाइवर 171’ का टाइटल 'कुली' रखा गया है। फिल्म कुली का प्रोमो रिलीज हुआ है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जानते हैं रजनीकांत की नेट वर्थ के बारे में। 

Image credits: social media

साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म ने मचा दिया धमाका

रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका फिल्मों में आना ही मानों सफलता की गारंटी हो। साल 2023 रजनीकांत के लिए बहुत लकी साबित हुआ। उनकी फिल्म जेलर ने धूम मचा दी। 

Image credits: social media

'जेलर' फिल्म ने बढ़ा दी रजनीकांत की नेट वर्थ

रजनीकांत की साल 2022 तक नेट वर्थ 110 cr के करीब थी वहीं फिल्म 'जेलर' रिलीज के बाद मानों रिकॉर्ड ही टूट गए हो। आज रजनीकांत की नेटवर्थ 475 करोड़ रुपये है। 
 

Image credits: social media

अचानक से फीस में रजनीकांत ने कर दी बढ़त

फिल्म जेलर से पहले रजनीकांत एक फिल्म की फीस 110 cr लेते थे। वहीं फिल्म जेलर की सक्सेस के बाद 250 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं। 

Image credits: social media

देश के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं रजनीकांत

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एक फिल्म का 250 करोड़ तक लेते हैं। इस हिसाब से शाहरुख और रजनीकांत देश के सबसे महंगे हीरो बन चुके हैं। 
 

Image credits: social media

चेन्नई में है रजनीकांत के पास आलीशान बंगला

रजनीकांत की ज्यादा फीस ही नहीं बल्कि उनके बंगले की कीमत भी बहुत ज्यादा है। चेन्नई में रजनीकांत का 35 करोड़ का बंगला है।

Image credits: social media

कार के शौकीन हैं रजनीकांत

एक्टर रजनीकांत को बड़ी कार खरीदने का बहुत शौक है। उनके पास 17 करोड़ की रोल्स रॉयस फैंटम और 6 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट भी है। अभिनेता के पास 8 से 10 कारों का कलेक्शन है। 
 

Image credits: social media

जल्द ही मचाने वाले हैं अपनी फिल्म कुली से धमाल

आपको बताते चले कि रजनीकांत का नेक्स्ट प्रोजेक्ट कुली फिल्म है जो साल 2025 में आ सकती है। 

Image credits: social media

ख़ानदानी रईस लगेंगी , पहन कर तो देखें Hina khan के कॉटन सूट

लंदन का 900 साल पुराना होटल, जहां हो सकती है अनंत-राधिका की शादी

40 की उम्र में दिखेंगी 25 जैसी,रोजाना खाएं ये एंटी एजिंग फ्रूट्स...

Hanuman Jayanti: नीम करौली बाबा के चमत्कार जिन्हें आज भी किया जाता याद