अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश
lifestyle Mar 01 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Twitter
Hindi
राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भारत आ चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पूरी टीम के साथ पहुंची रिहाना
रिहाना अपनी पूरी टीम के साथ भारत आई हैं। वह बीते दिन यानी 29 फरवरी को भारत पहुंची थीं। पॉप सिंगर रिहाना को रिक्शा की सवारी करते हुए देखा गया था।
Hindi
1 मार्च को परफॉर्म करेंगी रिहाना
पॉप सिंगर रिहाना 1-3 मार्च कर परफॉर्मेंस करेंगी। वहीं हाईप्रोफाइल गेस्ट के लिए रिहाना आकर्षण का केंद्र रहने वाली हैं। उनके सिंगिंग के दीवाने भारत नहीं दुनियाभर में हैं।
Image credits: insta
Hindi
परफॉर्मेंस से पहले रिहाना की प्रैक्टिस
1 मार्च को होने वाले रिहाना के परफॉर्मेंस से पहले रिहाना टीम के साथ प्रैक्टिस करती दिखाई थीं। वेन्यू के पास रहने वाले लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया था जो अब वायरल है।
Hindi
सज गया बड़ा से स्टेज
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं रखी है। रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए बड़ा सा स्टेज है जो किसी कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा।
Image credits: rihanna
Hindi
बड़े-बड़े डिब्बों में आया रिहाना का लगेज
रिहाना की परफॉर्मेंस खास होने वाली है। इसके लिए बड़े-बड़े बॉक्स में उनका लगेज और सिंगिंग का सामान आया था। यहीं नहीं फैंस उनका लगेज देखकर हैरान हो गए थे।
Image credits: Twitter
Hindi
मुकेश अंबानी ने खर्च किया इतना पैसा
रिहाना हॉलीवुड सिंगर हैं रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए मुकेश अंबानी ने 41 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। जिसमें ट्रेविलिंग का फर्स्ट क्लास टिकट का चार्ज भी शामिल है।