अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश

Lifestyle

अनंत के लिए Mukesh Amban ने लुटाए करोड़ों,Rihanna की फीस उड़ा देगी होश

Image credits: Twitter
<p>मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भारत आ चुके हैं।</p>

राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिहाना से लेकर मार्क जुकरबर्ग जैसे लोग भारत आ चुके हैं।

Image credits: Instagram

पूरी टीम के साथ पहुंची रिहाना

रिहाना अपनी पूरी टीम के साथ भारत आई हैं। वह बीते दिन यानी 29 फरवरी को भारत पहुंची थीं। पॉप सिंगर रिहाना को रिक्शा की सवारी करते हुए देखा गया था। 

Credits: others
<p>पॉप सिंगर रिहाना 1-3 मार्च कर परफॉर्मेंस करेंगी। वहीं हाईप्रोफाइल गेस्ट के लिए रिहाना आकर्षण का केंद्र रहने वाली हैं। उनके सिंगिंग के दीवाने भारत नहीं दुनियाभर में हैं। </p>

1 मार्च को परफॉर्म करेंगी रिहाना

पॉप सिंगर रिहाना 1-3 मार्च कर परफॉर्मेंस करेंगी। वहीं हाईप्रोफाइल गेस्ट के लिए रिहाना आकर्षण का केंद्र रहने वाली हैं। उनके सिंगिंग के दीवाने भारत नहीं दुनियाभर में हैं। 

Image credits: insta

परफॉर्मेंस से पहले रिहाना की प्रैक्टिस

1 मार्च को होने वाले रिहाना के परफॉर्मेंस से पहले रिहाना टीम के साथ प्रैक्टिस करती दिखाई थीं। वेन्यू के पास रहने वाले लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया था जो अब वायरल है। 

Credits: others

सज गया बड़ा से स्टेज

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने कोई कसर नहीं रखी है। रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए बड़ा सा स्टेज है जो किसी कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा।

Image credits: rihanna

बड़े-बड़े डिब्बों में आया रिहाना का लगेज

रिहाना की परफॉर्मेंस खास होने वाली है। इसके लिए बड़े-बड़े बॉक्स में उनका लगेज और सिंगिंग का सामान आया था। यहीं नहीं फैंस उनका लगेज देखकर हैरान हो गए थे। 

Image credits: Twitter

मुकेश अंबानी ने खर्च किया इतना पैसा

रिहाना हॉलीवुड सिंगर हैं रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना के परफॉर्मेंस के लिए मुकेश अंबानी ने 41 करोड़ रूपए खर्च किए हैं। जिसमें ट्रेविलिंग का फर्स्ट क्लास टिकट का चार्ज भी शामिल है। 

Image credits: Twitter

नन्द पूछेगी डिज़ाइनर का नाम !जब पहनेंगी दीपिका पादुकोण के बैकलेस ब्लाउज

कौन हैं अनंत अम्बानी की Fashionista सास ! फैशन सेन्स के लिए हैं फेमस

1 करोड़ के कप से 40 लाख की साड़ी तक,ये हैं Nita Ambani के रॉयल शौक

7 साल तक मां बनने के लिए तरसी थी Nita Ambani,IVF बेबी हैं ईशा-आकाश